किन्नौरः किन्नौर के रिकांगपिओ बाजार में व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे लोगों को चलने के साथ वाहनों को भी आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब एसडीएम कल्पा इनके खिलाफ सख्त होते नजर आ रहे हैं.
लोगों को हो रही परेशानी
एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपने निजी व सरकारी काम से आते हैं. ऐसे में बाजार में तहबाजारी से लोगों को सड़क किनारे आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इससे वाहनों को भी आवाजाही में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ के सभी व्यापारियों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि वे नियमानुसार दुकानों के अंदर ही सामान रखें, ताकि सड़क में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो.
पढे़ंः विधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला, अग्निहोत्री ने जोर-शोर से की CBI जांच की मांग
व्यापारियों को एसडीएम की अंतिम चेतावनी
बता दें कि जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में अतिक्रमण से लोगों को परेशानियां आ रही हैं. ऐसे में एसडीएम कल्पा ने रिकांगपिओ के व्यापारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते अतिक्रमण को सड़कों से नहीं हटाया गया, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे