ETV Bharat / state

कल्पा एसडीएम ने मंदिर कमेटियों से की सावधानी बरतने की अपील, दिए ये निर्देश

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. किन्नौर में अप्रैल माह में होने वाला बिशु कार्यक्रम जिला के सभी मंदिरों में मनाया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ रहती है. ऐसे में इस वर्ष केवल मंदिर कमेटी के कारदार ही जिला प्रशासन की अनुमति से ही आयोजन करवा सकते हैं.

SDM Kalpa
फोटो.
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:06 PM IST

किन्नौरः जिला में अप्रैल महीने में सभी मंदिरों में बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. कई मंदिरों में आयोजनों की शुरुआत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना का प्रभाव भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने मंदिर कमेटियों, शादी समारोह इत्यादि के आयोजन करवाने वाले लोगों से कोविड गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है.

वीडियो.

कोविड नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

एसडीएम कल्पा ने कहा कि जिला में जितने भी मंदिर कमेटी व शादी समारोह करने वाले आयोजनकर्ता हैं, उन सभी को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ एकत्रीकरण पर काबू रखें. कुछ एक जगहों से सूचना मिली है कि कोविड के नियमों की अवेहलना की जा रही है. उन्होंने जिला के सभी मंदिर व शादी समारोह के आयोजनकर्ताओं से किसी भी कार्यक्रम को करवाने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेने की अपील की है. बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के आयोजन पर सख्त मनाही रहेगी.

किसी भी तरह से आयोजन से पहले लेनी होगी अनुमति

एसडीएम ने कहा कि मंदिर के अंदर 50 व्यक्ति से ज्यादा इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. अप्रैल माह में होने वाला बिशु कार्यक्रम जिला के सभी मंदिरों में मनाया जाता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ रहती है. ऐसे में इस वर्ष केवल मंदिर कमेटी के कारदार ही जिला प्रशासन की अनुमति से ही आयोजन करवा सकते हैं.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने अब शादियों में भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगा दी है. विवाह समारोहों में लोगों की संख्या नियंत्रित करने के लिए इनडोर 50 और आउटडोर अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. अंतिम संस्कार में केवल 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी. प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में हुआ जिला सहकार संघ का साधारण अधिवेशन, सालाना बजट भी किया गया पेश

किन्नौरः जिला में अप्रैल महीने में सभी मंदिरों में बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. कई मंदिरों में आयोजनों की शुरुआत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना का प्रभाव भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने मंदिर कमेटियों, शादी समारोह इत्यादि के आयोजन करवाने वाले लोगों से कोविड गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है.

वीडियो.

कोविड नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

एसडीएम कल्पा ने कहा कि जिला में जितने भी मंदिर कमेटी व शादी समारोह करने वाले आयोजनकर्ता हैं, उन सभी को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ एकत्रीकरण पर काबू रखें. कुछ एक जगहों से सूचना मिली है कि कोविड के नियमों की अवेहलना की जा रही है. उन्होंने जिला के सभी मंदिर व शादी समारोह के आयोजनकर्ताओं से किसी भी कार्यक्रम को करवाने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेने की अपील की है. बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के आयोजन पर सख्त मनाही रहेगी.

किसी भी तरह से आयोजन से पहले लेनी होगी अनुमति

एसडीएम ने कहा कि मंदिर के अंदर 50 व्यक्ति से ज्यादा इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. अप्रैल माह में होने वाला बिशु कार्यक्रम जिला के सभी मंदिरों में मनाया जाता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ रहती है. ऐसे में इस वर्ष केवल मंदिर कमेटी के कारदार ही जिला प्रशासन की अनुमति से ही आयोजन करवा सकते हैं.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने अब शादियों में भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगा दी है. विवाह समारोहों में लोगों की संख्या नियंत्रित करने के लिए इनडोर 50 और आउटडोर अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. अंतिम संस्कार में केवल 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी. प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में हुआ जिला सहकार संघ का साधारण अधिवेशन, सालाना बजट भी किया गया पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.