किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एसडीएम कल्पा डॉ. अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर में अब धीरे-धीरे मौसम साफ हो रहा है और जिला के निचले क्षेत्रो से बर्फ भी पिघल रही है. ऐसे में मौसम के अनुकूल होते है अब जिला के बाजारों व पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.
ऐसे में सभी पर्यटक अपने निजी वाहनों या किराए में टैक्सी लेकर जिला की ओर आ रहे हैं. जिसके चलते जिला के विभिन्न बाजारों व पर्यटन स्थलों में अब ट्रैफिक समस्या भी बढ़ने लगी है जो अब समस्या बनकर सामने आ सकती है.
मौसम अनुकूल होते ही ट्रैफिक समस्या बढ़ने लगी है
एसडीएम कल्पा ने कहा कि इन दिनों जिला के रिकांगपिओ भावानगर, टापरी, स्पिलो, पूह के बाजारों में मौसम अनुकूल होते ही ट्रैफिक समस्या बढ़ने लगी है. इसके अलावा कालेज व कई दूसरे शिक्षण संस्थान भी खुल रहे हैं, ऐसे में अब दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक समस्या बढ़ रही है.
उन्होंने जिला के लोगों से भी अपील की है कि बढ़ते ट्रैफिक समस्या का केवल एक ही हल है कि जो भी पर्यटक व स्थानीय लोग बाजारों की ओर व पर्यटन स्थल घूमने जाते हैं. वे सभी लोग अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ी कर जाए, ताकि पुलिस प्रशासन को भी ट्रैफिक नियंत्रण में दिक्कत न हो.
'स्थानीय लोग ट्रैफिक नियमों की पालना करें'
उन्होंने कहा कि देखने मे आ रहा है कि कई लोग अपने निजी वाहनों को सड़क किनारे खड़ी कर इधर उधर चले जाते हैं. जिसके चलते कई बार सड़क में दूसरे वाहनों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब तक पर्यटक व स्थानीय लोग ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते तब तक पुलिस प्रशासन भी ट्रैफिक को नियमित रूप से ठीक करने में असमर्थ हैं.
ऐसे में पर्यटक व स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ट्रैफिक के नियमों की पालना कर नियमों की पालना करने में सहयोग करें, ताकि जिला के अंदर ट्रैफिक की समस्या को सुलझा सके.
ये भी पढ़ें- पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत