किन्नौरः जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज कोरोना संक्रमण के एहतियात व कोविड के नियमों की पालना को लेकर एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने समूचे बाजार का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहीं और रिकांगपिओ के सभी व्यापारियों को कोविड के एहतियात पर सख्त निर्देश भी दिए गए.
कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील
एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के एहतियात को देखते हुए आज रिकांगपिओ क्षेत्र के सभी बाजार के दुकानों, चिकित्सालय व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया क्योंकि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं.
ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ उन्होंने मिलकर बाजार के सभी व्यापारियों समेत आम जनमानस को भी कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की. साथ में बाजार में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि के बारे में नियम बनाए रखने को कहा है ताकि सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना न हो सके.
एसडीएम कल्पा ने किया बाजार का निरीक्षण
बता दें कि आज रिकांगपिओ बाजार में एसडीएम कल्पा की ओर से पूरे बाजार में सरकार के कोविड एहतियात पर निकाले गए दिशा-निर्देशों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम कल्पा मैदान में उतरे जिसके बाद उन्होंने व्यापारियों को उनके दुकानों में जाकर खरीदारी कर रहे लोगों को भी कोविड के दिशा निर्देशों की पालना करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई