किन्नौर: जिला में कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. कर्फ्यू के दौरान ढील देते हुए प्रशासन ने सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लोगों को खरीददारी करने को कहा है.
ऐसे में गुरुवार को दुकानें पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग जरूरी सामान लेने के लिए एक साथ घरों से बाहर निकले. जिसे देखते हुए एसडीएम कल्पा ने लोगों के बीच जाकर खरीददारी करते हुए उन्हें उचित दूरी बनाए रखने की अपील की.
एसडीएम कल्पा अवनिंदर शर्मा ने सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों व क्लिनिक, कैमिस्ट की दुकानों के बाहर भीड़ ना हो इसके लिए निर्देश दिए. उन्होंने दुकानों के बाहर घेरे बनाने को कहा जिससे लोग उटित दूरी बनाए रखें.
एसडीएम के निर्देशों के बाद सभी व्यापारियों ने इस विधि के तहत ही तय समयसारिणी के बीच सामान बेचा और लोग भी उचित दूरी बनाकर खरीददारी करते दिखे. बता दें कि गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से वैश्विक बीमारी कोरोना से लड़ने के लिए लोगों की सराहना की और भीड़ से दूरी बनाए रखने की अपील की.
पढे़ंः कोरोना संकट : गरीबों को राहत के लिए 1.70 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान