ETV Bharat / state

कल्पा में बर्फबारी के बाद फिसल रहे वाहनों के टायर, PWD ने सड़कों पर शुरू किया मिट्टी डालना

किन्नौर जिला के ग्रामीण इलाकों में अब तक बहाल नहीं हो पाई सड़कें. रिकांगपिओ- कल्पा सड़क पर फिसलन रोकने के लिए विभाग ने शुरू किया मिट्टी डालने का काम. पढ़ें पूरी खबर.

roads closed
कल्पा में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:25 PM IST

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में बर्फबारी के बाद वाहनों की आवजाही करीब 18 दिनों से प्रभावित है, जिसके चलते सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजाना रिकांगपिओ से कल्पा की ओर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. जमी बर्फ में पैदल मार्गों पर फिसलन का खतरा भी बना हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कल्पा की सड़कों पर भारी बर्फबारी के बाद पीडब्ल्यूडी की मशीनों ने ऊपरी बर्फ तो हटा दी थी, लेकिन अभी सड़कों पर कुछ बर्फ जमी है जिस पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. परिवहन निगम व निजी बसों की आवजाही पिछले 22 दिनों से प्रभावित हुई है. ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने मजदूरों को सड़कों पर बर्फ के ऊपरी परत पर मिट्टी फैलाने के निर्देश दिए हैं.

जिला में भारी बर्फबारी के चलते अब तक करीब 75 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. वहीं कई इलाकों में बिजली गुल है तो कहीं पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. अब तक किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बहाली नहीं होने से सैकड़ों लोग अपने काम से रिकांगपिओ तक पैदल भी सफर कर रहे हैं.

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में बर्फबारी के बाद वाहनों की आवजाही करीब 18 दिनों से प्रभावित है, जिसके चलते सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजाना रिकांगपिओ से कल्पा की ओर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. जमी बर्फ में पैदल मार्गों पर फिसलन का खतरा भी बना हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कल्पा की सड़कों पर भारी बर्फबारी के बाद पीडब्ल्यूडी की मशीनों ने ऊपरी बर्फ तो हटा दी थी, लेकिन अभी सड़कों पर कुछ बर्फ जमी है जिस पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. परिवहन निगम व निजी बसों की आवजाही पिछले 22 दिनों से प्रभावित हुई है. ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने मजदूरों को सड़कों पर बर्फ के ऊपरी परत पर मिट्टी फैलाने के निर्देश दिए हैं.

जिला में भारी बर्फबारी के चलते अब तक करीब 75 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. वहीं कई इलाकों में बिजली गुल है तो कहीं पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. अब तक किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बहाली नहीं होने से सैकड़ों लोग अपने काम से रिकांगपिओ तक पैदल भी सफर कर रहे हैं.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

कल्पा में बर्फभारी के बाद आवजाही ठप,पीडब्ल्यूडी मजदूरों ने सड़को पर मिट्टी बिछाना किया शुरू।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में बर्फभारी के बाद अबतक वाहनो की आवजाही करीब 18 दिनों से प्रभावित हुई है जिसके चलते सेकड़ो स्थानीय लोगो को रोज़न्स रिकांगपिओ से कल्पा की ओर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है ऐसे में पैदल मार्गो पर फिसलन का खतरा भी बना हुआ है।





Body:बता दे कि कल्पा के सड़को पर भारी बर्फभारी के बाद पीडब्ल्यूडी की मशीनों ने बर्फ़ तो हटा दिया लेकिन अभी भी इन सड़कों पर वाहनो के टायर फिसल रहे है और परिवहन निगम व निजी बसों की आवजाही पिछले 22 दिनों से प्रभावित हुई है ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने मजदूरों को सड़कों पर बर्फ़ के ऊपरी परत पर मिट्टी फैलाने के निर्देश दिए है क्यों कि बर्फ के ऊपरी तरफ मिट्टी फैलाने से वाहनो के टायर नही फिसलते इसलिए विभाग ने मिट्टी फैलाने का निर्णय लिया है।




Conclusion:जिला में भारी बर्फभारी के चलते अबतक करीब 75 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध है वही कई इलाकों में बिजली घुल है तो कही पीने के पानी के लिए धर धर भटकना पड़ रहा है अबतक किन्नौर में ग्रामीण क्षेत्रो में सड़कों की बहाली नही होम सेकड़ो लोग अपने कार्यो से रिकांगपिओ तक पैदल भी सफर कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.