किन्नौर: वांगतू पानवी संपर्क सड़क मार्ग के ब्रूचा नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में 4 लोग सवार थे. खाई में गिरने से पहले ही गाड़ी में सवार विपिन कुमार ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ छ्लांग लगा दी और जान बचा ली. वहीं दो व्यक्ति गाड़ी के साथ पानवी खड्ड में जा गिरे जिनकी मोके पर ही मौत हो गई है.
शवों को निकालने में हो रही दिक्कत
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीपीओ भाबा नगर और थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गहरी खाई होने की वजह से शवों को निकालने में दिक्कत हो रही है. रिकांगपिओ से किन्नौर पुलिस की क्यूआरटी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है. पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक गांव मलाणा में 37 ग्रामीणों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज