किन्नौर: पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गणना को लेकर बुधवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय रिकांगपिओ में इस कार्य के लिए तैनात कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया. उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र कुमार ने बताया कि 22 जनवरी, 2021 को मतगणना प्रातः 8: 30 बजे शुरू होगी.
मतगणना को पूरा करने के लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. जहां पर पहले पंचायत समिति के मतों की गणना की जाएगी. पंचायत समिति की मतगणना पूर्ण होने के उपरान्त जिला परिषद के मतों की गणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्यों में तैनात सभी कर्मचारी व अधिकारी प्रातः 8 बजे से पूर्व मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर लेंगें.
मतगणना केन्द्र में केवल 3 प्रकार के व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे
मतगणना टेबल पर तैनात होने वाले कर्मचारियों की तैनाती भी प्रातः 8 बजे ही रैन्डम आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्र में केवल 3 प्रकार के व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. जिनमें उम्मीदवार स्वयं, उसका इलैक्शन ऐजेंट या उस द्वारा अधीकृत मतगणना एजेंट ही शामिल हो सकेंगे.
टेबल पर केवल एक ही व्यक्ति शामिल हो पाएगा
इस प्रकार एक टेबल पर केवल एक ही व्यक्ति शामिल हो पाएगा. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों की गणना 11 राउंड में पूरी कर ली जाएगी. पूर्वाभ्यास के दौरान खंड विकास अधिकारी कलपा ज्ञान प्यारी, तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, तहसीलदार सांगला जयचंद, नायब तहसीलदार गोपाल कृष्ण मुखिया उपस्थित थे.