ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव में रेडीमेड व्यापारियों की हालात खराब, नहीं हो रही बिक्री - किन्नौर महोत्सव

किन्नौर महोत्सव में खानपान और किन्नौर के पारम्परिक वेशभूषा की खूब खरीददारी हो रही है, लेकिन बाहर से आये व्यापारी इस बार किन्नौर महोत्सव में खुश नहीं दिख रहे हैं. इस बार बाजार में खाने पीने की चीजें और सूखे मेवों के साथ किन्नौरी मार्केट के अलावा अन्य चीजों की खरीददारी कम हो रही है.

Readymade traders in Kinnaur Festiva
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 7:13 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में खानपान और किन्नौर के पारम्परिक वेशभूषा की खूब खरीददारी हो रही है, लेकिन बाहर से आये व्यापारी इस बार किन्नौर महोत्सव में खुश नहीं दिख रहे हैं. इस बार बाजार में खाने पीने की चीजें और सूखे मेवों के साथ किन्नौरी मार्केट के अलावा अन्य चीजों की खरीददारी कम हो रही है.

बाजार में व्यापारियों का कहना है कि इस साल किन्नौर महोत्सव में दुकानें काफी महंगी आवंटित की गई है और बाजार में रेडीमेट की खरीददारी की मंदी चली हुई है. व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से भी रेडीमेट कपड़ों पर मंदी छाई हुई है. लोग खरीददारी से पहले मोबाइल पर सर्च कर कपड़ों के दाम देख रहे हैं, जिसमें कपड़े सस्ते दिखाया जा रहा है और लोग बाजार के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग की ओर ज्यादा रूख कर रहे हैं.

वीडियो

व्यापारियों ने कहा कि इस बार किन्नौर महोत्सव में खाने-पीने की चीज बेचने वालों की चांदी है. वहीं, रेडीमेड के व्यापारियों के कंगाली के दिन चले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें, किन्नौरी टोपी की हैं शान

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में खानपान और किन्नौर के पारम्परिक वेशभूषा की खूब खरीददारी हो रही है, लेकिन बाहर से आये व्यापारी इस बार किन्नौर महोत्सव में खुश नहीं दिख रहे हैं. इस बार बाजार में खाने पीने की चीजें और सूखे मेवों के साथ किन्नौरी मार्केट के अलावा अन्य चीजों की खरीददारी कम हो रही है.

बाजार में व्यापारियों का कहना है कि इस साल किन्नौर महोत्सव में दुकानें काफी महंगी आवंटित की गई है और बाजार में रेडीमेट की खरीददारी की मंदी चली हुई है. व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से भी रेडीमेट कपड़ों पर मंदी छाई हुई है. लोग खरीददारी से पहले मोबाइल पर सर्च कर कपड़ों के दाम देख रहे हैं, जिसमें कपड़े सस्ते दिखाया जा रहा है और लोग बाजार के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग की ओर ज्यादा रूख कर रहे हैं.

वीडियो

व्यापारियों ने कहा कि इस बार किन्नौर महोत्सव में खाने-पीने की चीज बेचने वालों की चांदी है. वहीं, रेडीमेड के व्यापारियों के कंगाली के दिन चले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर महोत्सव में सजी फुलों की दुकानें, किन्नौरी टोपी की हैं शान

Intro:किन्नौर महोत्सव में सबकी चांदी,पर रेडीमेट के व्यापारियों के हालात खराब,नही हो रही बिक्री,ऑनलाइन शॉपिंग का दिखा प्रभाव,किन्नौर में रेडीमेट कपड़ो की खरीदारी हो रही नाममात्र।

जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में खानपान व किन्नौर के पारम्परिक वेशभूषा की खूब खरीददारी हो रही है लेकिन बाहर से आये व्यापारी इस बार किन्नौर महोत्सव में खासे खुश नही दिख रहे बाज़ार में इस बार खाने पीने की चीजें व सूखे मेवों के साथ किन्नौरी मार्किट के अलावा अन्य चीजों की खरीददारी कम हो रही है


Body:बाजार में व्यापारियों का कहना है कि इस वर्ष किन्नौर महोत्सव में दुकाने काफी महंगी आबंटित की गई है और बाजार में रेडीमेट की खरीददारी की मंदी चली हुई है,व्यापारियों का कहना है कि जब से ऑनलाइन मार्किट का ज़माना आया है उससे भी रेडीमेट कपड़ो पर मंदी छाई हुई है और लोग खरीददारी से पूर्व मोबाइल पर सर्च कर कपड़ो के दाम देख रहे है जिसमे कपड़े सस्ते दिखाया जा रहा है और लोग बाजार के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग की ओर ज़्यादा रूख कर रहे है।



Conclusion:व्यापारियों ने कहा कि इस बार किन्नौर महोत्सव में जहां खाने पीने की चीज बेचने वालों की चांदी है वही रेडीमेट के व्यापारियों के कंगाली के दिन चले हुए है।



बाईट------प्रमोद कुमार (व्यापारी)

बाईट-----2-गोविंद ( व्यापारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.