किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लोगों को जल्द ही गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों से निजात मिलने वाली है. रोजाना आ रही शिकायतों के बाद पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार से कल्पा तक टारिंग का काम शुरू कर दिया है.
किन्नौर जिले में रिकांगपिओ से कल्पा तक कई पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में हर साल हजारों पर्यटक इस संपर्क मार्ग से गुजरते है. साथ ही आसपास के तीन पंचायतों के लोग भी इसी संपर्क मार्ग से आवाजाही करते हैं.
इस दौरान लोगों को ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर लोगों को सफर में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब सड़क की टायरिंग के बाद रिकांगपिओ-कल्पा की सड़कें दुरुस्त होंगी जिससे लोगों की राह आसान हो जाएगी.
रिकांगपिओ से कल्पा की दूरी करीब 9 किलोमीटर है जो पीडब्ल्यूडी कल्पा के अंतर्गत आता है. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने करीब 5 वर्षों के बाद इस सड़क पर टारिंग करना शुरू किया है.