किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले 10 सालों में पहली बार ठंड में इतना अधिक इजाफा हुआ है. जिला में तेज धूप खिलने के बाद भी पाइपलाइन व पैदल मार्ग की जमी हुई बर्फ पिघल नहीं रही है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी भवनों में पानी की पाइपलाइन के साथ पैदल मार्ग पूरी तरह से जम चुके है. वहीं, बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में पाइपलाइन को ठीक करना विभाग के लिए भी चुनौती भरा काम है.
ये भी पढे़ं: कल्पा में पाइपलाइन फटने से सड़क पर जमा पानी, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी