किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रविवार को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला किन्नौर एक ठंडा जिला है जहां नवम्बर महीने से ही बर्फबारी शुरू हो जाती है और अप्रैल महीने के अंत तक यहां बर्फ रहती है.
ऐसे में प्रदेश सरकार को ऐसे सभी जनजातीय क्षेत्रों में समय रहते पंचायती राज के चुनाव करवाने चाहिए, ताकि सर्दियों में दिक्कतें न हो. जगत सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें किसी के द्वारा सूचना मिली है कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों में चुनाव में विलम्ब करने की योजना बना रही है और पूरे प्रदेश भर के पंचायती राज चुनाव खत्म होने के बाद जनजातीय क्षेत्रों में चुनाव करने के बारे में योजना बना रही है.
यदि ऐसा हुआ तो जनजातीय क्षेत्र में होने वाले चुनावों का महत्व खत्म हो जाएगा और इन चुनावों में दूसरे क्षेत्र के हुए चुनावी प्रकिया से भी काफी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव को पूरे प्रदेशभर में एक साथ करवाने चाहिए और जिला में बर्फबारी से पूर्व रोस्टर जारी कर सरकार को बिना किसी विलंब के पंचायती राज के चुनावव करवाने चाहिए, ताकि चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे.
नेगी में कहा कि सरकार द्वारा जानबूझकर पंचायती राज के चुनावव में विलंब किया का रहा है, क्योंकि पूरे प्रदेशभर में पंचायती राज के चुनाव में इस बार सरकार के समर्थित लोगों की हार दिख रही है. ऐसे में सरकार पंचायती राज चुनाव में अबतक अनाकानियां कर रही हैं और खासकर जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बावजूद भी चुनाव के अबतक रोस्टर जारी नहीं किए गए हैं. उन्होंने सरकार से पूरे प्रदेसभर में एक साथ चुनाव व बर्फबारी से पूर्व चुनाव खत्म करने की अपील की है.