किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस कोरोनाकाल में भी आमने सामने होकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिख रहे हैं. कांग्रेस विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है, लेकिन भाजपा के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
विधायक किन्नौर ने कहा कि जिले में इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना किट आबंटन का काम शुरू किया है जो स्वास्थ्य विभाग व आशा वर्करों को पंचायत क्षेत्रों में इस कोरोना किट को होम आइसोलेशन में रखे गए कोविड मरीजों को देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जिले में भाजपा के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस महामारी के समय भी ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं जो सरासर गलत है.
किट के आबंटन के निर्देश सरकारी महकमे को दिए हैं
उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा इस किट के आबंटन के निर्देश सरकारी महकमे को दिए हैं तो भाजपा के नेता जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल तोड़कर कोरोना किट आबंटन कैसे कर सकते हैं.
भाजपा नेताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना किट आबंटन से रोकने की मांग
बता दें कि जगत सिंह नेगी ने जिले के अंदर भाजपा नेताओं को कोरोनाकाल में कोरोना किट के आबंटन करने में राजनीति न करने को सलाह दी है और इस महामारी में कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोगों की जान के साथ खेलने पर प्रशासन से भी भाजपा नेताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना किट आबंटन से रोकने की मांग की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- किन्नौरः जगत सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों से की बातचीत, विकास के मुद्दे पर एकजुट होने की अपील