किन्नौर: किन्नौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व की जयराम सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाए कि पूर्व की भाजपा सरकार के नुमाइंदो ने किन्नौर के अंदर लोकतंत्र की हत्या की है और लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनितिक द्वेष की भावना से पुलिस में मामले दर्ज करवाकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की है. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता निडर होकर ईमानदारी से जनता की आवाज को सरकार तक उठाने का प्रयास करते रहे और सफल भी रहे. (Umesh Negi target bjp)
उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले में भाजपा नेताओं ने लगातार जनता की आवाज को उठाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस पर दबाव बनाकर झूठे केस दर्ज करवाए, जिसके बाद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के रहते हुए विपक्ष की भूमिका बेहतरीन ढंग से अदा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब सभी राजनितिक द्वेष की भावना से किए गए मामलों को वापस लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट करते हैं.
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और जनता ने भाजपा के कुशासन के पांच वर्षों से परेशान होकर कांग्रेस सरकार को प्रदेश की सत्ता में लाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी द्वेष की भावना से कार्य नहीं करेगी. सभी के विकास और विश्वास को एक साथ लेकर चलेगी ताकि प्रदेश समेत जिले में विकास के कार्यों को गति मिल सके. (Kinnaur Congress Committee)
उमेश नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की अगुवाई में जिले के अंदर जल्द नोतोड़, एफआरए जैसे मामलों पर भी काम शुरू होगा. जिसके लिए विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रशासन को तेज गति से काम करने के निर्देश दिए हैं और जल्द ही जिले के अंदर भाजपा सरकार में रुके हुए काम को दोबारा शुरू किये जाएगा.
किन्नौर युवा कांग्रेस ने विधायक बिक्रम ठाकुर का फूंका पुतला: किन्नौर युवा कांग्रेस ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ बोले गए अभद्र शब्दों के मामले पर विधायक बिक्रम सिंह पुतला फूंका. कांग्रेस ने मांग की है कि बिक्रम सिंह ठाकुर व जसवां परागपुर के भाजपा नेता लिखित तौर पर माफी मांगे. वहीं, किन्नौर युवा कांग्रेस ने चेतावनी भी दी है कि अगर भाजपा नेता ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन किया जाएगा. (Kinnaur Youth Congress)
ये भी पढ़ें: जिस अधिकारी को काम नहीं करना वो करा ले ट्रांसफर, जो काम करेगा वो रामपुर में रहेगा: नंद लाल