ETV Bharat / state

खेल मैदान में पुलिस अधिकारी बच्चों पर दिखा रहे हैं दादागिरी! लगे ये आरोप - पुलिस

युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर बोले पुलिस अधिकारी रिकांगपिओ खेल के मैदान से खिलाड़ियों को खेलने से रोक रहे हैं. मैदान खेल विभाग का होने के बावजूद पुलिस दखलंदाजी कर रही है और बच्चों को खेल मैदान से धमका कर भगाया जा रहा.

kinnaur
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:17 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में पुलिस लाइन के साथ बने खेल मैदान पर इन दिनों खेल विभाग और किन्नौर पुलिस अपना-अपना दावा जता रहे हैं. पुलिस लाइन के पास बने इस खेल मैदान से पुलिस अधिकारियों पर बच्चों और खिलाड़ियों को धमकी देकर भगाए जाने के आरोप लग रहे हैं.

युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर गंगा लाल नेगी ने पुलिस,पशुपालन और खेल विभाग की एनओसी मिलने के बाद ही इस खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस मैदान को बनने में लगभग 14 वर्ष का समय लगा और खेल विभाग की देखरेख में यह मैदान बना गया. किसी भी विभाग ने इस मैदान निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया. करोड़ों की लागत से बने इस मैदान का काम खत्म होने वाला है. खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के अधिकारी खिलाड़ियों को मैदान भगा रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने दावा किया है कि यह मैदान खेल विभाग का है. इसमे एसपी किन्नौर का दखलंदाजी करना गलत है. किन्नौर सिंगल लाइन एडमिस्ट्रेशन है. उपायुक्त के अलावा इस काम पुलिस दखलअंदाजी नहीं कर सकती. गंगा लाल नेगी ने कहा कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे.

किन्नौरः जनजातीय जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में पुलिस लाइन के साथ बने खेल मैदान पर इन दिनों खेल विभाग और किन्नौर पुलिस अपना-अपना दावा जता रहे हैं. पुलिस लाइन के पास बने इस खेल मैदान से पुलिस अधिकारियों पर बच्चों और खिलाड़ियों को धमकी देकर भगाए जाने के आरोप लग रहे हैं.

युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर गंगा लाल नेगी ने पुलिस,पशुपालन और खेल विभाग की एनओसी मिलने के बाद ही इस खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस मैदान को बनने में लगभग 14 वर्ष का समय लगा और खेल विभाग की देखरेख में यह मैदान बना गया. किसी भी विभाग ने इस मैदान निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया. करोड़ों की लागत से बने इस मैदान का काम खत्म होने वाला है. खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के अधिकारी खिलाड़ियों को मैदान भगा रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने दावा किया है कि यह मैदान खेल विभाग का है. इसमे एसपी किन्नौर का दखलंदाजी करना गलत है. किन्नौर सिंगल लाइन एडमिस्ट्रेशन है. उपायुक्त के अलावा इस काम पुलिस दखलअंदाजी नहीं कर सकती. गंगा लाल नेगी ने कहा कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे.

Intro:युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर बोले पुलिस अधिकारी रिकांगपिओ खेल के मैदान से खिलाड़ियों को खेलने से रोक रहे,यह मैदान खेल विभाग का होने के बावजूद पुलिस कर रही दखलंदाजी, बच्चो को खेल मैदान से धमका कर भगाया जा रहा।


जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पुलिस लाइन के निचली तरफ बने खेल मैदान पर इन दिनों खेल विभाग किन्नौर व पुलिस विभाग किन्नौर में तनातनी चली है कि आखिर यह मैदान है किसका ।



Body:पुलिस लाइन समीप इस मैदान पर इन दिनों स्थानीय खिलाड़ियों को पुलिस के अधिकारियों द्वारा भगाए जाने का मामला सामने आया है इस बात को स्वयं युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर गंगा लाल नेगी ने कहा उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन के समीप खेल मैदान जब शुरुआती दौर में बनना था तो इस मैदान में पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग व खेल विभाग ने एनओसी दी थी जिसके बाद इस मैदान का कार्य शुरू हुआ था


Conclusion:इस मैदान को बनने में लगभग चौदह वर्ष का समय लग और खेल विभाग की देखरेख में यह मैदान बना तब किसी भी विभाग ने इस मैदान के कार्य मे सहयोग नही किया करोड़ो की लागत से बने इस मैदान के सारे काम जब लगभग जब खत्म होने की कगार पर है और खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर जा रहे है तो पुलिस के अधिकारी खिलाड़ियों को मैदान से यह कह कर भगा रहे है कि यह मैदान पुलिस का है जब कि खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी का दावा है कि यह मैदान खेल विभाग का है और इसमें एसपी किन्नौर का दखलंदाजी करना गलत है जबकि किन्नौर सिंगल लाइन एडमिस्ट्रेशन है और उपायुक्त के अलावा किसी भी कार्य मे पुलिस दखलअंदाजी किन्नौर के अंदर नही कर सकती उन्होने कहा कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री को भी करेंगे क्यों कि इस खेल मैदान का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री करके गए है.


बाइट-----युवा सेवा खेल विभाग अधिकारी किन्नौर( गंगा लाल नेगी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.