किन्नौरः जनजातीय जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में पुलिस लाइन के साथ बने खेल मैदान पर इन दिनों खेल विभाग और किन्नौर पुलिस अपना-अपना दावा जता रहे हैं. पुलिस लाइन के पास बने इस खेल मैदान से पुलिस अधिकारियों पर बच्चों और खिलाड़ियों को धमकी देकर भगाए जाने के आरोप लग रहे हैं.
युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर गंगा लाल नेगी ने पुलिस,पशुपालन और खेल विभाग की एनओसी मिलने के बाद ही इस खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस मैदान को बनने में लगभग 14 वर्ष का समय लगा और खेल विभाग की देखरेख में यह मैदान बना गया. किसी भी विभाग ने इस मैदान निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया. करोड़ों की लागत से बने इस मैदान का काम खत्म होने वाला है. खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के अधिकारी खिलाड़ियों को मैदान भगा रहे हैं.
खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने दावा किया है कि यह मैदान खेल विभाग का है. इसमे एसपी किन्नौर का दखलंदाजी करना गलत है. किन्नौर सिंगल लाइन एडमिस्ट्रेशन है. उपायुक्त के अलावा इस काम पुलिस दखलअंदाजी नहीं कर सकती. गंगा लाल नेगी ने कहा कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे.