किन्नौरः जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जिला क्षेत्रीय चिकित्सालय के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कविराज नेगी ने रिकांगपिओ में कल्पा ब्लॉक के पंचायती राज संस्था के जन प्रतिनिधियों को अपने पंचायत क्षेत्र में नशे को लेकर जागरूक किया और पंचायत प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में उनकी शक्तियों से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक बजट! 'पहली बार पार किया 50 हजार करोड़ का आंकड़ा'
नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को करें जागरूक
डॉ. कविराज नेगी ने रिकांगपिओ में कल्पा ब्लॉक के पंचायती राज संस्था के जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब जिला में सभी पंचायती राज जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने पद संभाल लिया है. ऐसे में अब जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए.
साथ ही अपने क्षेत्र में खुले में किसी भी व्यक्ति को बीड़ी-सिगरेट व दूसरे नशे करने से रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 को सरकार ने एक कानून बनाया है, जिसमें किसी भी व्यक्ति को खुले में बीड़ी-सिगरेट व दूसरे नशा करने पर प्रतिबंधित किया है.
नशा मुक्त बने क्षेत्र
डॉ. कविराज नेगी ने कहा कि आज देश और प्रदेश का साथ किन्नौर में भी समय-समय पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार नशे के पर लोगों को जागरूक करते हैं. इसके अलावा बाजार के व्यापारियों को भी समय-समय पर नशे से सम्बंधित चीजों को खुले में न बेचें. इस पर जानकारियां देते रहते हैं, ताकि क्षेत्र को नशे से मुक्त किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश...टैक्स फ्री है बजट