किन्नौर: जिले के आकपा स्थित विश्राम गृह के निकट टीन शेड में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो (One died in fire in Kinnaur )गई, जबकि दो घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा करीब ढाई बजे हुआ. बता दें कि शेड कोलतार के ड्रम से बना हुआ,जिसमें आगी लगी. पुलिस के मुताबिक मकान में झारखंड के तीन परिवार रहते थे. इस आगजनी में छोटू किस्कू पुत्र मंगल किस्कू गांव रघुनाथपूर तहसील पुडियां जिला गौडां झारखंड उम्र 45 वर्ष की इस मृत्यु हो गई.
वहीं, मनोज पुत्र बिखू मुडडा गांव सिविल तहसील चैनपूर जिला गुमला झारखंड व लाल देव पुत्र बदरा उरांव झारखंड अपने परिवार सहित रहता है. यह तीनों परिवार मजदूर का काम करते है. बुधवार को मनोज, लाल देव अपने परिवार सहित काम पर गए थे. मृतक की पत्नी भी में मजदूरी के लिए गई थी. मृतक कुछ दिनों से काम पर नही गया था. डेरे में दिन के समय मजदूरों के बच्चे भी रहते थे. आग लगने कारणों का अभी कोई पता न चला पाया. आग को स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मचारी, मजदूरों की सहायता से काबू पा लिया गया. प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को 10 हजार अन्य दो परिवारों को 5-5 हजार की राहत राशि दी गई. राजस्व विभाग आग से नुकसान का आकलन कर रहा है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में इस जगह लिया था पांडवों ने चक्रव्यूह भेदने का ज्ञान, आज भी मौजूद हैं निशान