ETV Bharat / state

किन्नौर में टीन शेड में आग लगने से एक मजदूर की मौत, राजस्व विभाग कर रहा नुकसान का आकलन - आग लगने से एक मजदूर की मौत

किन्नौर में विश्राम गृह के पास टीन शेड में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो (One died in fire in Kinnaur )गई, जबकि दो घायल हो गए.मृतक झारखंड का रहने वाला था. प्रशासन ने मृतक परिवार को 10 हजार और घायलों के परिवार को 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि दी.वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

किन्नौर में टीन शेड में आग लगने से एक मजदूर की मौत
One person died due to fire in the house in Kinnaur
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:27 PM IST

किन्नौर: जिले के आकपा स्थित विश्राम गृह के निकट टीन शेड में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो (One died in fire in Kinnaur )गई, जबकि दो घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा करीब ढाई बजे हुआ. बता दें कि शेड कोलतार के ड्रम से बना हुआ,जिसमें आगी लगी. पुलिस के मुताबिक मकान में झारखंड के तीन परिवार रहते थे. इस आगजनी में छोटू किस्कू पुत्र मंगल किस्कू गांव रघुनाथपूर तहसील पुडियां जिला गौडां झारखंड उम्र 45 वर्ष की इस मृत्यु हो गई.

वहीं, मनोज पुत्र बिखू मुडडा गांव सिविल तहसील चैनपूर जिला गुमला झारखंड व लाल देव पुत्र बदरा उरांव झारखंड अपने परिवार सहित रहता है. यह तीनों परिवार मजदूर का काम करते है. बुधवार को मनोज, लाल देव अपने परिवार सहित काम पर गए थे. मृतक की पत्नी भी में मजदूरी के लिए गई थी. मृतक कुछ दिनों से काम पर नही गया था. डेरे में दिन के समय मजदूरों के बच्चे भी रहते थे. आग लगने कारणों का अभी कोई पता न चला पाया. आग को स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मचारी, मजदूरों की सहायता से काबू पा लिया गया. प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को 10 हजार अन्य दो परिवारों को 5-5 हजार की राहत राशि दी गई. राजस्व विभाग आग से नुकसान का आकलन कर रहा है.

किन्नौर: जिले के आकपा स्थित विश्राम गृह के निकट टीन शेड में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो (One died in fire in Kinnaur )गई, जबकि दो घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा करीब ढाई बजे हुआ. बता दें कि शेड कोलतार के ड्रम से बना हुआ,जिसमें आगी लगी. पुलिस के मुताबिक मकान में झारखंड के तीन परिवार रहते थे. इस आगजनी में छोटू किस्कू पुत्र मंगल किस्कू गांव रघुनाथपूर तहसील पुडियां जिला गौडां झारखंड उम्र 45 वर्ष की इस मृत्यु हो गई.

वहीं, मनोज पुत्र बिखू मुडडा गांव सिविल तहसील चैनपूर जिला गुमला झारखंड व लाल देव पुत्र बदरा उरांव झारखंड अपने परिवार सहित रहता है. यह तीनों परिवार मजदूर का काम करते है. बुधवार को मनोज, लाल देव अपने परिवार सहित काम पर गए थे. मृतक की पत्नी भी में मजदूरी के लिए गई थी. मृतक कुछ दिनों से काम पर नही गया था. डेरे में दिन के समय मजदूरों के बच्चे भी रहते थे. आग लगने कारणों का अभी कोई पता न चला पाया. आग को स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मचारी, मजदूरों की सहायता से काबू पा लिया गया. प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को 10 हजार अन्य दो परिवारों को 5-5 हजार की राहत राशि दी गई. राजस्व विभाग आग से नुकसान का आकलन कर रहा है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में इस जगह लिया था पांडवों ने चक्रव्यूह भेदने का ज्ञान, आज भी मौजूद हैं निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.