ETV Bharat / state

किन्नौर में ढाबे के कर्मचारी को ITBP के नाम से आई फ्रॉड कॉल,चंद मिनटों में खाते से उड़े रुपये - ITBP by unknown number

फेसबुक मैसेंजर के जरिए किन्नौर में चार लोगों से पैसे लिए गए और इसमें दो पुलिस मामले दर्ज हुए है. रिकांगपिओ बाजार में स्तिथ एक ढाबे पर काम कर नेपाली मूल के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रविवार को इस व्यक्ति को एक अनजान नंबर से एक लड़की ने कॉल करके खाने की डिलीवरी की बात कही और पेमेंट के लिए अकाउंट डीटेल मांगी. एकाउंट डीटेल देने के थोड़ी देर बाद ही कर्मचारी के बैंक खाते से रुपये गायब हो गए.

online fraud in kinnaur
किन्नौर में ऑनलाइन ठंगी का मामला.
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 9:53 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों फेसबुक मैसेंजर के जरिए किन्नौर में चार लोगों से ठगी हुई है. इसमें दो मामले पुलिस में दर्ज हुए हैं. इसके बाद कई लोगों को अब आईटीबीपी अधिकारी बनकर और दूसरे नंबरों से फर्जी कॉल कर ठगी की जा रही है. फोन कॉल के जरिए लोगों से एटीएम की फोटो मांगी जा रही है. फोटो भेजने के बाद एटीएम मालिक से ओटीपी मांगा जाता है. ओटीपी देने के कुछ सेकेंड में खाते से रुपये गायब हो रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में दोबारा आया है. रिकांगपिओ बाजार स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले नेपाली मूल के एक व्यक्ति के साथ हुआ है. रविवार को व्यक्ति को एक अनजान नंबर से एक लड़की ने कॉल किया और खुद को आईटीबीपी अधिकारी बताया. लड़की ने ढाबा कर्मचारी को 17 थाली खाना पैक करने का ऑर्डर दिया. लड़की ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद लड़की ने ढाबे के कर्मचारी से अकॉउंट नंबर और एटीएम का नंबर मांगा. ढाबे के कर्मचारी ने अपना बैक खाता नंबर व एटीएम की फोटो युवती को वॉट्सएप पर भेज दिए. इसके तुरंत बाद ढाबा कर्मचारी को एक ओटीपी आया. युवती ने फोन कर ओटीपी मांगा.ओटीपी बताते ही बैंक से रुपये गायब हो गए. गनीमत रही कि इस कर्मचारी के खाते में 250 सौ रुपये थे

वहीं, इस बारे में ढाबे के कर्मचारी पदम बहादुर का कहना है कि उसे पिछले कल लगातार आईटीबीपी के जवानों के नाम से एक लड़की ने कॉल करना शुरू किया और ढाबे से खाना पैक करने को बोला था. खाने की पेमेंट के लिए एटीएम नंबर लिया और वॉट्सएप पर एटीएम के दोनों ओर से फोटो खिंचकर भेजने को कहा. कर्मचारी के फोटो भेजने पर खाते से पैसे गायब हो गए. कर्मचारी ने कहा कि उसे ऑनलाइन ठंगी के बारे में जानकारी नही थी.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों फेसबुक मैसेंजर के जरिए किन्नौर में चार लोगों से ठगी हुई है. इसमें दो मामले पुलिस में दर्ज हुए हैं. इसके बाद कई लोगों को अब आईटीबीपी अधिकारी बनकर और दूसरे नंबरों से फर्जी कॉल कर ठगी की जा रही है. फोन कॉल के जरिए लोगों से एटीएम की फोटो मांगी जा रही है. फोटो भेजने के बाद एटीएम मालिक से ओटीपी मांगा जाता है. ओटीपी देने के कुछ सेकेंड में खाते से रुपये गायब हो रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में दोबारा आया है. रिकांगपिओ बाजार स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले नेपाली मूल के एक व्यक्ति के साथ हुआ है. रविवार को व्यक्ति को एक अनजान नंबर से एक लड़की ने कॉल किया और खुद को आईटीबीपी अधिकारी बताया. लड़की ने ढाबा कर्मचारी को 17 थाली खाना पैक करने का ऑर्डर दिया. लड़की ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद लड़की ने ढाबे के कर्मचारी से अकॉउंट नंबर और एटीएम का नंबर मांगा. ढाबे के कर्मचारी ने अपना बैक खाता नंबर व एटीएम की फोटो युवती को वॉट्सएप पर भेज दिए. इसके तुरंत बाद ढाबा कर्मचारी को एक ओटीपी आया. युवती ने फोन कर ओटीपी मांगा.ओटीपी बताते ही बैंक से रुपये गायब हो गए. गनीमत रही कि इस कर्मचारी के खाते में 250 सौ रुपये थे

वहीं, इस बारे में ढाबे के कर्मचारी पदम बहादुर का कहना है कि उसे पिछले कल लगातार आईटीबीपी के जवानों के नाम से एक लड़की ने कॉल करना शुरू किया और ढाबे से खाना पैक करने को बोला था. खाने की पेमेंट के लिए एटीएम नंबर लिया और वॉट्सएप पर एटीएम के दोनों ओर से फोटो खिंचकर भेजने को कहा. कर्मचारी के फोटो भेजने पर खाते से पैसे गायब हो गए. कर्मचारी ने कहा कि उसे ऑनलाइन ठंगी के बारे में जानकारी नही थी.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में एक और ठंगी का मामला,ढाबे के कर्मचारी को आया आईटीबीपी के नाम से झूठा फोन,चन्द मिंटो में उड़े खाते से रुपये।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में इन दिनों ऑनलाइन ठंगी के मामले सामने आ रहे है बीते दिनों फेसबुक मैसेंजर के ज़रिए किन्नौर में चार लोगों से पैसे लिए गए जिसमे से दो के मामले पुलिस में दर्ज भी हुए है जिसके बाद कई लोगो को अब आईटीबीपी व और भी दूसरे नाम से फोन आ रहे है और एटीएम की फ़ोटो मांगी जा रही है जिसके बाद एटीएम मालिक को ओटीपी आता है और लड़की या कोई दूसरा ओटीपी मांगता है जिसके कुछ सेकेंडो में खाते से रुपये गायब हो रहे है।



Body:ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में दोबारा आया है बाज़ार के मध्य छाया नामक एक ढाबा स्थित है जहाँ एक नेपाली मूल का व्यक्ति काम करता है जिसे बीते कल एक अनजान नम्बर से आईटीबीपी के नाम से एक लड़की का फोन आया और उस लड़की ने 17 थाली खाना पैक करने को बोला जिसके बाद उस लड़की ने ढाबे के कर्मचारी से अकॉउंट नम्बर मांगा जिसमे लड़की ने अकॉउंट में पैसे भेजने के बाद खाना ढाबे से उठाने की बात कही थी जिसपर ढाबे के कर्मचारी ने अपना बैक खाता नम्बर व एटीएम की फ़ोटो खिंचकर उस अनजान नम्बर पर वाट्सएप पर भेज दिया जिसके बाद तुरन्त एक ओटीपी कर्मचारी को आया और उस अनजान आईटीबीपी के नाम से फोन करने वाली लड़की ने ओटीपी माँगा तो कर्मचारी ने दे दी और उसी वक्त ढाबे के कर्मचारी का बैंक खाते से रुपये गायब गनीमत रही कि इस कर्मचारी के खाते में 250 सो रुपये थे।



Conclusion:वही इस बारे में ढाबे के कर्मचारी पदम् बहादुर का कहना है कि उसे पिछले कल लगातार आईटीबीपी के जवानों के नाम से एक लड़की ने कॉल करने शुरू किया और ढाबे से खाना पैक करने को बोला और उसकी पेमेंट के लिए मेरा एटीएम नम्बर लिया और वाट्सएप पर एटीएम के दोनों ओर से फोटो खिंचकर भेजने को कहा और मैने भेज दिया क्यों कि मुझे ऑनलाइन ठंगी के बारे में जानकारी नही थी जिसपर मेने एटीएम के फोटो उस अनजान लड़की के वाट्सएप नम्बर पर भेज दिए जजिस्के बाद मेरे नम्बर पर एक ओटीपी आया और लड़की ने फोन के माध्यम से मुझसे ओटीपी नम्बर मंगा ओर मेने दे दिया जिसके बाद एक सेकेंड में मेरे अकॉउंट में सिर्फ 250 रुपये थे उसको भी खाली कर दिया।

बाईट--पदम् बहादुर----ढाबे का कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.