किन्नौर: जिला किन्नौर में मार्च महीने के बाद लगातार बाहरी जिलों, प्रदेश व नेपाल से अत्यधिक मात्रा में मजदूर किन्नौर आ रहे हैं, क्योंकि जिला किन्नौर में अब बागवानी व किसानी क्षेत्र में काम शुरू हो रहे हैं. जिसको देखते हुए बागवान व किसान अब मजदूरों को जिले में प्रवेश करवा रहे हैं.
ऐसे में रोजाना जिले में सैकड़ों मजदूरों के रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन के पास किए जा रहे हैं. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका भी दिख रही है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि इन दिनों जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ो मजदूर जिला में काम इत्यादि करने को लेकर आ रहे हैं.
'मजदूरों की संख्या से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है'
ऐसे में इन सभी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन के समक्ष हो रहा है, ताकि कोई भी मजदूर बिना जानकारी व अपनी पहचान के जिले में प्रवेश कर सके. डीसी ने कहा कि बढ़ते मजदूरों की संख्या से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है. ऐसे में जो भी बागवान व किसान बाहरी क्षेत्रों से मजदूर ला रहे हैं उन सभी बागवानों व किसानों समेत अधिकारियो को उन मजदूरों के कोविड टेस्ट लेने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र में कोरोना संकमण न फैल सके.
'किन्नौर में पिछले वर्ष मजदूरों की संख्या काफी कम थी'
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर में पिछले वर्ष मजदूरों की संख्या काफी कम थी, लेकिन इस वर्ष बागवानों व किसानों ने अपने खेतों व दूसरे कार्यों के लिए मजदूरों को जिले में प्रवेश करवाना शुरू किया है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से भी आलाधिकारियों द्वारा मजदूरों के कागजी कार्य को जांच किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार से मजदूरों को कोविड व कागजों में गलती न हो.
ये भी पढ़ें- मुझपर जब-जब छींटाकशी हुई, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ीः बिंदल