किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर किन्नौर एनएसयूआई के पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी को रिकांगपिओ और जिला के दूसरे क्षेत्रों में श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं, एनएसयूआई के जिला कार्यकारिणी द्वारा बालिका आश्रम कल्पा में छात्रों को पेन कॉपी और जूस बांटा गया और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जानकारी भी दी गई.
किन्नौर में मनाया गया NSUI का 51वां स्थापना दिवस
इस दौरान जिला एनएसयूआई की अध्यक्षा प्रतिभा नेगी ने कहा कि एनएसयूआई देश की ऐसी छात्र संगठन है जो छात्र हित में काम करता है ऐसे में जिला एनएसयूआई द्वारा आज 51वें स्थापना दिवस को बालिका आश्रम में जाकर आश्रम के प्रबंधन व छात्रों के मध्य मनाया है. वहीं, इस अवसर पर देश के सभी बड़े शूरवीरों और देश की पूर्व प्रधानमंत्री को भी श्रद्धाजंलि दी गई और भविष्य में एनएसयूआई संगठन को मजबूती के साथ जिला के अंदर भी काम करने की तैयारी की गई है. इसके अलावा युवाओं को एनएसयूआई संगठन में जोड़ने के लिए काम किया का रहा है ताकि संगठन को मजबूत कर सके.
एनएसयूआई संगठन देशव्यापी संगठन: प्रतिभा नेगी
एनएसयूआई जिला अध्यक्षा प्रतिभा नेगी ने कहा कि एनएसयूआई संगठन देशव्यापी संगठन है जो छात्रों के हित को सरकार के समक्ष रखने का काम करती है. वहीं छात्रों के साथ हो रहे अन्याय की आवाज भी समय समय पर उठाते रहते हैं. इस अवसर पर कैंपस अध्यक्ष मोनिका, लक्ष्य नेगी, अमन, राकेश ठाकुर, विजयश्री, अर्चना, बंदना इत्यादि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मंडी के कुरूक्षेत्र में 'अर्जुन' साबित हुए सीएम जयराम, अब अनिल शर्मा के सियासी भविष्य पर संकट