रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के भावानगर के पास रविवार से बंद हुआ NH-5 अभी तक यातायाते के लिए बहाल नहीं हुआ है. बता दें कि रविवार करीब 6 बजे NH 5 पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसके बाद से सड़क मार्ग बंद है.
विभाग पिछले कल से सड़क को बहाल करने में लगा हुआ है. आपको बता दें कि एनएच पर मलबा लगातार हो रही ब्लास्टिंग के कारण भी गिर रहा है.
सड़क बंद होने की वजह से NH के दोनों ओर फंसे सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर पहाड़ियों से पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक जा रहे हैं.
भावानगर के पास पिछले कल छह बजे से लेकर अभी तक करीब 23 घण्टे हो चुकें है लेकिन अभी तक सड़क बहाल नही हुई है.
इस बारे में NH एक्सईन ने बताया कि पहाड़ियों से गिरे चट्टान काफी बड़े है, ब्लास्टिंग करते समय और चट्टानें भी सड़क पर आ गिरी है. अभी विभाग की तरफ से उन चट्टानों को हटाया जा रहा है जल्द ही एनएच बहाल कर दिया जाएगा.