ETV Bharat / state

किन्नौर के काशङ्ग नाले के पास पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान, NH-5 हुआ बाधित - Kinnaur latest news

जिले के काशङ्ग नाला के समीप पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन व बीआरओ की बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से सड़क मार्ग पर गिरी चट्टानों को हटाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काशङ्ग नाले के समीप पहाड़ों से चट्टान गिरी हैं जिसे बीआरओ व स्थानीय प्रशासन बहाल करने में जुट गई है.

फोटो
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:47 PM IST

Updated : May 23, 2021, 9:55 PM IST

किन्नौरः जिले के काशङ्ग नाला समीप पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के कारण एनएच-5 बाधित हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन और बीआरओ की बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से सड़क मार्ग पर गिरी चट्टानों को हटाने का काम किया जा रहा है.

चट्टान गिरने से एनएच-5 बाधित

जिले में हल्की बारिश के चलते पहाड़ियों से पत्थरों व चट्टानों के खिसकने का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में काशङ्ग नाला समीप पहाड़ों से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टान गिरने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है इसके अलावा लाहौल स्पीति व जिला के ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं. वहीं, बीआरओ व प्रशासन सड़क की बहाली में जुट गई है.

काशङ्ग नाले के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टानें

एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काशङ्ग नाले के समीप पहाड़ों से चट्टानें गिरी हैं जिसे बीआरओ व स्थानीय प्रशासन बहाल करने में जुट गई है. फिलहाल सड़क बहाली का काम जारी है, जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता GS बाली की फोटो पर शरारती तत्वों ने पोती स्याही, राजीव शुक्ला ने दिए कार्रवाई के आदेश

किन्नौरः जिले के काशङ्ग नाला समीप पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के कारण एनएच-5 बाधित हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन और बीआरओ की बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से सड़क मार्ग पर गिरी चट्टानों को हटाने का काम किया जा रहा है.

चट्टान गिरने से एनएच-5 बाधित

जिले में हल्की बारिश के चलते पहाड़ियों से पत्थरों व चट्टानों के खिसकने का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में काशङ्ग नाला समीप पहाड़ों से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टान गिरने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है इसके अलावा लाहौल स्पीति व जिला के ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं. वहीं, बीआरओ व प्रशासन सड़क की बहाली में जुट गई है.

काशङ्ग नाले के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टानें

एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काशङ्ग नाले के समीप पहाड़ों से चट्टानें गिरी हैं जिसे बीआरओ व स्थानीय प्रशासन बहाल करने में जुट गई है. फिलहाल सड़क बहाली का काम जारी है, जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता GS बाली की फोटो पर शरारती तत्वों ने पोती स्याही, राजीव शुक्ला ने दिए कार्रवाई के आदेश

Last Updated : May 23, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.