किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी ने दस्तक दी है. जिला किन्नौर में आज सुबह तेज बारिश के चलते टापरी के पास पागल नाले का अचानक मलबा गिर गया. जिसके चलते नेशनल हाइवे-5 बाधित हो गया. सड़क के दोनों किनारे वाहन फंस गए, क्योंकि सड़क पर गिरे मलबे और भारी फिसलन के कारण कोई भी गाड़ी अगर आगे बढ़ती तो सीधा खाई में गिरने की आशंका बनी रहती. प्रशासन सड़क बहाली को लेकर काम कर रहा, लेकिन नाले में गिरे भारी मलबे के कारण सड़क बहाली के काम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पुलिस टीम द्वारा पागल नाला के समीप सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है, ताकि मलबे की चपेट में आने से कोई जानमाल का नुकसान न हो. ऐसे में सड़क से इस भारी मलबे को हटाने के बाद ही बड़े और छोटे वाहनों को सड़क पार कराई जाएगी. बता दें कि इससे पूर्व भी पागल नाले में मलबा गिरने से सड़क पर कुछ वाहन चपेट में आये थे, लेकिन आज वाहनों के सड़क पर गुजरने से पहले ही मलबा सड़क पर गिरा.
ऐसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि जिले में बरसात के बाद नदी-नाले उफान पर रहते हैं. ऐसे में कभी भी पहाड़ों पर भूस्खलन के साथ नदी नालों में बाढ़ की संभावनाएं भी बनी रहती हैं. प्रशासन ने पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है ,ताकि किसी के जान माल का नुकसान न हो.
बता दें की हिमाचल में 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावनाएं है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊपरी इलाकों के लिए बर्फबारी और निचले क्षेत्रों के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में कहीं बारिश कहीं बर्फबारी, अप्रैल में बढ़ा ठंड का जोर