किन्नौर: गुरुवार को किन्नौर के छितकुल-दुमती में मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भारत चीन सीमा पर सेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने सीमा पर तैनात सभी जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से भेंट के दौरान सीमावर्ती इलाकों का हालचाल भी जाना. साथ ही सीमा पर सुरक्षा को लेकर आ रही समस्याओं को केंद्र सरकार के समक्ष रखने की बात भी कही हैं.
रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि चीन की नापाक हरकत से भारत डरने वाले नहीं है. आज देश के हर नागरिक को अपने जवानों पर गर्व हैं. सीमा पर हलचल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीन सीमा पर सैनिकों की हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा कि किन्नौर की कई सीमाएं चीन से लगती हैं. ऐसे में छितकुल से सटे दुमती में भी भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान सीमा पर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में इनकी समस्याओं को जानने के लिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मिलने गए थे.
उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर ड्यूटी दे रहे जवानों से मिलकर उनसे बातचीत की. साथ ही जवानों को देश की रक्षा करने पर उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सेना की और भारतीय सेना पर किए गए हमले की आलोचना की और वहां की कम्युनिस्ट सरकार की नीतियों को सरासर गलत बताया. बता दें कि गलवान घाटी में चीन से झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. कई जवान इस दौरान घायल भी हुए. कुछ दिनों पहले घायल जवानों से प्रधानमंत्री मोदी भी लेह मिलने गए थे.
ये भी पढ़ें :CM ने शिमला ग्रामीण में 44 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की समर्पित, धामी कॉलेज का भी हुआ उद्घाटन