किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी भावानगर में पीडब्ल्यूडी के एक चौकीदार ने अपने आप को अपनी ही लाइसेंस वाली बंदूक से गोली मारी थी, जिसके बाद उसकी मौत पर कई सवाल खड़े हुए थे और अंत मे शिमला से फोरेंसिक टीम ने जांच में उक्त चौकीदार द्वारा खुद को गोली मारने की बात भी कही थी.
जिसकी पुष्टि एसपी किन्नौर एसआर राणा ने भी की है. इस संदर्भ में एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि मामला भावानगर पीडब्ल्यूडी के एक चौकीदार का है जिसका नाम मूल राज है. जिसने हाल ही में अपने ही कार्यालय में खुद को गोली मारी थी.
कार्यालय को फिलहाल सील किया गया है
जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन में लगी हुई है और अब उसके कार्यालय जहां वो काम करता था उसको भी सील किया गया है, ताकि किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट से छेड़खानी न हो, क्योंकि किसी ऑफिशियली काम के दबाव में मूल राज ने आत्महत्या न की हो इसलिए पूरे कार्यालय को फिलहाल सील कर मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है.
मामले की छानबीन जारी
एसपी किन्नौर एसआर राणा कहा कि किन्नौर पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. इस मामले में मूल राज के जान पहचान के व्यक्ति व उनके कार्यालय के लोगों से भी मामले के बारे में जानकारियां हासिल की जा रही हैं और मामला भावानगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. जल्द ही इस मामले में यदि कोई व्यक्ति संलिप्त हुआ तो उसे सजा मिलेगी, क्योंकि अभी विषय जांच का जब तक मामले की छानबीन पूरी नहीं होती तब तक किसी को दोषी करार नहीं दिया का सकता.