किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी कहा कि आज देश प्रदेश और में कोरोना महामारी से संकट की घड़ी से गुजर रहे है, ऐसे में जो लोग कोरोना संक्रमित है और इस संक्रमण के कारण आइसोलेटेड है या होम क्वारेंटाइन है हमें उनके लिए सहानुभूति होनी चाहिए और हर संभव मदद करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे इस विपदा की घड़ी में कोविड मरीजों के साथ साथ प्रशासन को भी सहायता मिल सके.
जनता के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर
विधायक किन्नौर ने कोरोना संक्रमण के इस दौर को काफी कठिन बताया है और ऐसी घड़ी में हर राजनीतिक दल समुदाय को एक साथ मिलकर इस संक्रमण से लड़ने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण से देश और प्रदेश को मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कोरोना महामारी इस स्थिती में जनता के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और लोगों को उन्होंने उनके निजी सम्पर्क नंबर पर कॉल करने की अपील भी की है ताकि जरूरतमंद लोगों को वह सहायता कर सकें और लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
लोगों की मदद के लिए खुलकर सामने आएं
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने जिला के सभी बड़े व्यापारियों समेत राजनीतिक दलों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर और लोगों की मदद के लिए खुलकर सामने आने के लिए कहा है ताकि इस संक्रमण के दौर में गरीब और असहाय लोगों को मदद मिल सके. जिले में किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी प्रकार की समस्या हो, प्रदेश के लोग उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं उनकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़