ETV Bharat / state

जलविद्युत परियोजनाओं ने लाडा में नहीं करवाई धनराशि जमा, किन्नौर विधायक ने जताया रोष - लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी

जिला में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं ने लाडा में धनराशि जमा नहीं करवाई जिसको लेकर किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने रोष जताया है.

जलविद्युत परियोजनाओं ने लाडा में नही करवाई धनराशि जमा, किन्नौर विधायक ने जताया रोष
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:07 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी (लाडा) में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं ने परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए धनराशि जमा न करने पर विधायक किन्नौर जगत सिंग नेगी ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है.

जगत सिंग नेगी ने कहा कि अभी तक जिला किन्नौर में परियोजनाओं से सरकार व प्रशासन लाडा में धन राशि जमा नहीं करवा सकी है जिसके चलते किन्नौर के कई पंचायत विकास से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर में सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना करछम वांगतू अभी तक पिछले दो वर्षों से लाडा में कोई पैसा जमा नहीं किया है .

वीडियो

विधायक ने कहा कि साथ ही दूसरी बड़ी परियोजना काशङ्ग एचपीपीसीएल ने भी करीब ग्यारह करोड़ की धनराशि जमा नहीं करवाई है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी (लाडा) में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं ने परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए धनराशि जमा न करने पर विधायक किन्नौर जगत सिंग नेगी ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है.

जगत सिंग नेगी ने कहा कि अभी तक जिला किन्नौर में परियोजनाओं से सरकार व प्रशासन लाडा में धन राशि जमा नहीं करवा सकी है जिसके चलते किन्नौर के कई पंचायत विकास से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर में सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना करछम वांगतू अभी तक पिछले दो वर्षों से लाडा में कोई पैसा जमा नहीं किया है .

वीडियो

विधायक ने कहा कि साथ ही दूसरी बड़ी परियोजना काशङ्ग एचपीपीसीएल ने भी करीब ग्यारह करोड़ की धनराशि जमा नहीं करवाई है.

Intro:किन्नौर में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं द्वारा लाडा में धनराशि जमा न करने पर जगत सिंह नेगी ने जताया रोष,कहा प्रदेश सरकार व किन्नौर प्रशासन परियोजनाओं से लाडा में धनराशि जमा करवाने में हो रही नाकाम,लाडा में धनराशि न होने के कारण रुक रहे कई पंचायतों के विकास के कार्य।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर में लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी (लाडा) में किन्नौर में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए धनराशि जमा न करने पर विधायक किन्नौर जगत सिंग नेगी ने प्रशासन व सरकार से नाराजगी जताई है कि अभी तक जिला किन्नौर में परियोजनाओं से सरकार व प्रशासन लाडा में धन राशि जमा नही करवा सकी है जिसके चलते किन्नौर के कई पंचायत अभी भी विकास की पटरी से बाहर चल रही है उन्होने कहा कि किन्नौर में सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना करछम वांगतू एक हज़ार मेगावाट जो पहले जेपी कम्पनी के पास था अब जेएसडब्ल्यू कम्पनी ने ले लिया है इस परियोजना ने अभी तक पिछले दो वर्षों से लाडा में कोई पैसा जमा नही किया है न ही ये पॉल्यूशन का पैसा देती है,साथ ही साथ दूसरी बड़ी परियोजना काशङ्ग एचपीपीसीएल ने भी करीब ग्यारह करोड़ के आसपास की धनराशि अभी तक जमा नही करवाई है जिसके चलते लाडा के खजाना खाली हो गया है और पंचायतों के कार्यो को पूरा करना मुश्किल पड़ गया है।



Conclusion:बता दे कि किन्नौर में लाडा के अध्यक्ष डीसी किन्नौर है जिसके चलते पिछले कई महीनों से विधायक को लाडा का अध्यक्ष न बनाने पर बीजेपी कांग्रेस में किन्नौर में काफी हंगामे हुए थे क्यों कि जगत सिंह नेगी कांग्रेस समर्थित विधायक है और प्रदेश में सरकार बीजेपी के होने की वजह से किन्नौर में लाडा के अध्यक्ष विधायक की वजह डीसी किन्नौर को बनाया गया जिसके बाद लाडा की हालत काफी ढीली हो गयी है,किन्नौर कांग्रेस ने विधायक को लाडा अध्यक्ष व अन्य कमेटियों के अध्यक्ष न बनाने पर भी कई बार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही मिला और विधायक को दरकिनार करने के बाद विद्यायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा किन्नौर में परियोजनाओं से लाडा में धनराशि जमा करवाने के लिए विधायक के अलावा उपायुक्त की बस की बात नही लेकिन विधायक को कमेटियों का अध्यक्ष बनना सरकार की मंशा नही।



बाइट-------------विधायक किन्नौर ( जगत सिंह नेगी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.