किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांग पिओ में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा (MLA Jagat Singh Negi press conference) कि प्रदेश सरकार साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में किन्नौर की अनदेखी की है. जिले में जहां विकासात्मक कार्यो को गति मिलनी थी,लेकिन भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया,जिसके चलते जिला किन्नौर में आज विकास काम ठप पड़े हुए है.
सड़क पक्का नहीं कर पाई सरकार: विधायक जगत सिंह ने कहा कि जिले की रिब्बा, ठंगी व दुर्गम क्षेत्रों के सड़क संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ, लेकिन आज इतनी लंबी अवधि के बाद भी रिब्बा, ठंगी जैसे बड़े पंचायत क्षेत्र के सड़क संपर्क मार्गो को प्रदेश सरकार पक्का करने में असमर्थ रही, जिसके चलते इन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वाहनो में आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
किन्नौर की अनदेखी:विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार जिले के साथ अनदेखी कर रही उससे साफ नजर आता है कि किन्नौर जिले के प्रति प्रदेश सरकार विकासात्मक कार्यो को गति देने के लिए गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक शासन -प्रशासन कार्यो को लेकर गंभीर न हो तब तक विकास कार्यों को गती देना मुश्किल रहता है.