किन्नौर: कोरोना वायरस के खौफ के चलते पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, रिकांगपिओ में भी अब व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है
रिकांगपिओ के स्थानीय व्यापारी मालवर सिंह ने कहा कि जब से पूरे देश मे कोरोना वायरस की शिकायते आई है तब से प्रदेश सहित किन्नौर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब से कोरोना का खौफ प्रदेश में फैला है उसके बाद से पर्यटक किन्नौर नहीं आ रहे है.
साथ ही स्थानीय लोग भी बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. ऐसे में उनके दुकान में खरीदारी भी कम हो रही है, जिससे उनके व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है. बता दें कि चीन तिब्बत सीमा वाले क्षेत्र किन्नौर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते 20 मार्च से 31 मार्च तक होटल व्यवसायियों ने भी अपने सभी होटल एहतियात के तौर पर बंद रखने का निर्णय लिया है जिससे पर्यटकों की आवाजाही थमने से भी व्यापार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन, डॉ. तरूण कुमार की टीम ने निभाई अहम भूमिका