ETV Bharat / state

रिकांगपिओ व कल्पा में शौचालयों में लगे ताले, पर्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना - कल्पा के कई शौचालयों में ताले

जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ व कल्पा के कई शौचालयों में ताले लग चुके है. ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों खुले में शौच जाने को मजबूर हैं औऱ स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

Locks in toilets in Rekongpeo
र्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:38 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ व कल्पा के कई शौचालयों में ताले लग चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कल्पा व रिकांगपिओ दोनों ही क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि बहुत महत्वपूण हैं हर दिन दोनों स्थानों पर सैकड़ों पर्यटकों समेत कई अन्य लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं.

Locks in toilets in Rekongpeo
रिकांगपिओ व कल्पा में शौचालयों में लगे ताले.

ऐसे में शौचालयों में ताले लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जगह-जगह गंदगी फैल रही है और स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
प्रशासन की ओर से शौचालयों को पर्यटकों व आम लोगों की सहुलियत के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां ताले लगने से लोग खुले मे शौच जाने के मजबूर हैं.

बता दे कि जिला के कल्पा में एक मात्र सार्वजिनिक शौचालय बना हुआ है, रिकांगपिओ में भी कई शौचालयों में ताले लग चुके हैं, जिस कारण स्थानीय निवासियों को भी बाजार में शौचालय बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.
वहीं, जेई साडा ने बताया कि इन दिनों पानी जम रहा है, जिसके चलते शौचालयो में गंदगी न फैले इसका ध्यान रखते हुए कुछ शौचालयों को ताला लगाया गया है और वैकल्पिक तौर पर बाजार के मध्य समयानुसार एक शौचालय को खुला रखा गया है ताकि लोगो को परेशानी न हो.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ व कल्पा के कई शौचालयों में ताले लग चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कल्पा व रिकांगपिओ दोनों ही क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि बहुत महत्वपूण हैं हर दिन दोनों स्थानों पर सैकड़ों पर्यटकों समेत कई अन्य लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं.

Locks in toilets in Rekongpeo
रिकांगपिओ व कल्पा में शौचालयों में लगे ताले.

ऐसे में शौचालयों में ताले लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जगह-जगह गंदगी फैल रही है और स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
प्रशासन की ओर से शौचालयों को पर्यटकों व आम लोगों की सहुलियत के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां ताले लगने से लोग खुले मे शौच जाने के मजबूर हैं.

बता दे कि जिला के कल्पा में एक मात्र सार्वजिनिक शौचालय बना हुआ है, रिकांगपिओ में भी कई शौचालयों में ताले लग चुके हैं, जिस कारण स्थानीय निवासियों को भी बाजार में शौचालय बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.
वहीं, जेई साडा ने बताया कि इन दिनों पानी जम रहा है, जिसके चलते शौचालयो में गंदगी न फैले इसका ध्यान रखते हुए कुछ शौचालयों को ताला लगाया गया है और वैकल्पिक तौर पर बाजार के मध्य समयानुसार एक शौचालय को खुला रखा गया है ताकि लोगो को परेशानी न हो.
Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर के रिकांगपिओ व कल्पा में शौचालयो में लगे ताले,पर्यटको व स्थानीय लोगो को शौचालय जाने में दिक्कतो का करना पड़ रहा सामना।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ व कल्पा के कई शौचालयो में ताले लग चुके है ऐसे में स्थानीय लोगो व पर्यटको को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
जिला के कल्पा व रिकांगपिओ दोनों ही पर्यटन की दृष्टि से बहुत मशहूर है और हर दिन दोनों स्थानों पर सेकड़ो पर्यटकों समेत कई अन्य लोग अपने रोजमर्रा कार्यो के लिए आते है और ऐसे में शौचालयों में ताले लगने के कारण लोगो को शौचालय में ताला लगने से परेशानी आ रही है।




Body:बता दे कि जिला के कल्पा में एक मात्र शौचालय बना हुआ है जिसमे ताला लगा रहता है और लोग शौचालय के समक्ष वाहन खड़े कर चले जाते है इसी तरह रिकांगपिओ में भी कई शौचालयो में ताले लग चुके है जिसकारण रिकांगपिओ निवासियों को भी बाजार में शौचालय बन्द होने से दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।




Conclusion:वही इस बारे में जेई साडा ने बताया कि इन दिनों पानी झम रहा है जिसके चलते शौचालयो में गन्दगी न फैले इसलिए कुछ शौचालयो को ताला लगाया गया है और वैकल्पिक तौर पर बाजार के मध्य समयानुसार एक शौचालय को खुला रखा गया है ताकि लोगो को परेशानी न हों।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.