किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ व कल्पा के कई शौचालयों में ताले लग चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कल्पा व रिकांगपिओ दोनों ही क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि बहुत महत्वपूण हैं हर दिन दोनों स्थानों पर सैकड़ों पर्यटकों समेत कई अन्य लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं.
ऐसे में शौचालयों में ताले लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जगह-जगह गंदगी फैल रही है और स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
प्रशासन की ओर से शौचालयों को पर्यटकों व आम लोगों की सहुलियत के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां ताले लगने से लोग खुले मे शौच जाने के मजबूर हैं.
बता दे कि जिला के कल्पा में एक मात्र सार्वजिनिक शौचालय बना हुआ है, रिकांगपिओ में भी कई शौचालयों में ताले लग चुके हैं, जिस कारण स्थानीय निवासियों को भी बाजार में शौचालय बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.