किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कश्मीर गांव में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के साथ कई दूसरे जरूरतमंद लोगों के पास खाने-पीने की वस्तुओं की कमी हो गई है. ऐसे में गांव के निवासी भारद्वाज नेगी ने इन प्रवासी मजदूरों व गांव के गरीब तबके के लोगों को राशन बांट रहे हैं.
भारद्वाज नेगी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद कुछ प्रवासी मजदूर कश्मीर गांव में फसे हुए हैं. साथ ही गांव में भी कुछ गरीब तबके के लोग भी हैं, जिनके पास इन दिनों खाने पीने का सामान खत्म हो चुका है. ऐसे सभी लोगों को वे अपने पिता के साथ मिलकर धनराशि एकत्रित कर राशन वितरित करने का काम कर रहे हैं.
बता दें कि किन्नौर के कश्मीर गांव में प्रवासी मजदूर सड़क निर्माण, भवन निर्माण जैसे कार्यों के लिए आए थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों को बिना काम के कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.