किन्नौर: जिला किन्नौर के नाथपा के पास NH-5 पर सोमवार शाम 5 बजे के करीब पहाड़ो से चट्टान गिरे. जिसके बाद NH-5 बाधित हो गया और वाहनों की आवाजाही अभी तक पूरी तरह से बंद है. वहीं, प्रशासन लगातार NH बहाली के लिए मौके पर काम कर रहा है, लेकिन पहाड़ों से लगातार गिर रहे पत्थर के कारण मौके पर काम कर रहे मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खतरे मे भी मजदूर चट्टानों को मशीनों की सहायता से तोड़ रहे हैं.
पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी: दरअसल, किन्नौर के नाथपा के पास पहाड़ों से बीते दिन बड़े बड़े चट्टान गिरने से जहां NH-5 बाधित हुआ है. वहीं, लगातार पत्थरों के गिरने से नाथपा के पास जलविद्युत् परियोजना के बांध में भी मलबा इकट्ठा हो रहा है. जिससे परियोजना बांध में दिक्कतें पेश आ सकती है, फिलहाल मौके पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण लगातार सड़क बहाली के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है और शाम तक नेशनल हाईवे-5 के बहाली की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि नाथपा के पास बीते कई दिनो से भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के चलते NH-5 पर वाहनों की आवाजाही के लिए भी प्रशासन ने समय तय किया है, जिसमें शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अब लगातार चट्टानों के गिरने के चलते लोगों को इस जगह पर जान जोखिम मे डालकर सफर करना पड़ रहा है. फिलहाल प्रशासन वैकल्पिक मार्ग पर भी काम कर रहा है. ताकि लोगों को अन्य मार्ग से आवाजाही के लिए सुविधाएं मिल सके.
ये भी पढ़ें: सोलन में अवैध माइनिंग को लेकर खनन विभाग सख्त, इस साल 491 मामलों में वसूला ₹33 लाख जुर्माना