किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाल नेगी ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी सरकार में रहते हुए भी दो पदों का लाभ ले रहे है, जो कि नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकार के लाभ पद पर रहने के बावजूद दूसरे पदों पर नहीं रह सकते, लेकिन सूरत नेगी प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष के साथ जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य भी बने हुए है जो सरासर गलत है.
किन्नौर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्हें जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य पद से मुक्त करने पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन महीनों बीत जाने पर भी अब तक इन्हें सदस्यता से नहीं हटाया गया है.
दयाल नेगी ने कहा कि सूरत नेगी विधायक किन्नौर जगत सिंह के खिलाफ भी बयानबाजी करते रहते है, जो बिल्कुल गलत व निराधार है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष बाद जनजातीय सलाहकार की बैठक करवाई गई, जिसमें किन्नौर के विकास के बारे में प्रदेश सरकार ने अब तक कोई मंथन नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि किन्नौर के लोगों के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. एक विधायक को दरकिनार कर वन निगम के उपाध्यक्ष से किंन्नौर के प्रशासन को चलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि समय रहते सूरत नेगी को जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य से मुक्त नहीं करने पर युवा कांग्रेस जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मौसम ने फिर प्रदेश में फिर बदली करवट, विभाग ने जारी की ये चेतावनी