किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी एचआरटीसी की बसें हादसे का शिकार होती हैं तो कभी पर्यटकों की गाड़ियों का एक्सीडेंट हो जाता है. ताजा मामला किन्नौर जिले का है. जहां काफनू-यांगपा लिंक रोड पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार गहरे नाले में जा गिरी. हादसे में कार ड्राइवर और 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है. साथ ही रोड पर फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, रोड पर फिसलन होने की वजह से गाड़ियों का एक्सीडेंट हो रहा है. कुछ ऐसा ही मामला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड देखने को मिला. जहां एक कार संतुलन बिगड़ने से गहरे नाले में जा गिरी. हादसे का कारण कार की टायर फिसलना बताया जा रहा है. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. कार ड्राइवर और 4 महिलाएं इस घटना में घायल हो गई है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है. जिसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं, जिले में इन दिनों हो रही बारिश के चलते सड़के फिसलन भरी हुई है, जिससे वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. ऐसे मे प्रशासन ने लोगों को सड़कों पर ऐतिहात बरतकर वाहन चलाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: Rain In Himachal: प्रदेश में भारी बारिश के बाद 69 पेयजल परियोजनाएं बंद, 127 सड़कें बाधित