किन्नौर: जिला किन्नौर में लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. इस पर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि अब लॉक डाउन को किन्नौर में सख्ती से लागू किया जाएगा. साथ ही पुलिस जवानों के क्षेत्रों में भी हल्के परिवर्तन कराए जा रहे हैं, जिससे लोगों पर नजर रखी का सके.
एसपी किन्नौर ने कहा कि भारत सरकार ने लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके मद्देनजर जिला पुलिस भी हर क्षेत्र में अपने काम को सख्ती से करेगी. साथ ही बेवजह वाहन घूमाने वालों पर नजर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए भी पुलिस के अलग टीम तैयार कर दी है.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि अब हर पुलिस चौकी,थाना और ड्यूटी वाले सभी क्षेत्रों में वे रोजाना खुद निरीक्षण के लिए भी जाएंगे. साथ ही हर ड्यूटी करने वाले जवानों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि लॉक डाउन की पालना सख्ती से हो.
बता दें कि इससे पहले जिला किन्नौर में पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान कई चीजों की रियायत दी गयी थी, जिसमें अब पुलिस सख्ती करने जा रही है. अब लोगों को सड़कों पर वाहन के साथ बिना वजह बाहर घूमने पर पुलिस उस व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई कर सकती है. इसके संकेत एसपी किन्नौर ने दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: कर्फ्यू के बीच देश भर में आवश्यक दवाइयां पहुंचा रहा डाक विभाग