ETV Bharat / state

Kinnaur Landslide: किन्नौर में नाथपा झूला के पास भारी लैंडस्लाइड, NH-5 हुआ अवरुद्ध, पहाड़ी से लगातार गिर रही चट्टानें - Kinnaur News

किन्नौर जिले में एक बार फिर भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. नाथपा झूला के पास हैवी लैंडस्लाइड से NH-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. पहाड़ी से लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. जिसके चलते एनएच से मलबा हटाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. (Kinnaur Landslide) (Himachal Landslide) (Landslide on NH-5 near Nathpa Jhula in Kinnaur)

Landslide on NH-5 near Nathpa Jhula in Kinnaur
किन्नौर में लैंडस्लाइड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:23 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के नाथपा झूला समीप पहाड़ों से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के चलते NH-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके आज बहाल होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं, क्योंकि लैंडस्लाइड में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टान भी नीचे NH-5 पर गिरी हैं. लिहाजा NH-5 अवरुद्ध होने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. पहाड़ों से हैवी लैंडस्लाइड के बाद अब NH पर गाड़ियों समेत पैदल सफर को भी जिला प्रशासन ने पूरी तरह रोक दिया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो और जानमाल का कोई खतरा न हो.

सुबह करीब 6 बजे हुआ लैंडस्लाइड: मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले के नाथपा झूला समीप सुबह करीब 6 बजे के आस-पास अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. NH-5 पर मलवा और बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के साथ सतलुज समीप नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना क्षेत्र में भी चट्टानें व मलवा गिरने से हर ओर धूल फैल गई है. इसके अलावा परियोजना के कार्य स्थल को जोड़ने वाली सड़क में भी दरार आई है. फिलहाल प्रशासन और पुलिस द्वारा मौके से लोगों को हटाया गया है. वहीं, पहाड़ी से चट्टानों के गिरने का सिलसिला भी चला हुआ है, जिसके कारण प्रशासन को सड़क बहाली में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस साल दूसरी बार लैंडस्लाइड से NH-5 बंद: जिला किन्नौर में इस साल ये दूसरा ऐसा लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमे NH-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. इससे पहले निगुलसारी के पास भी पहाड़ों पर भयंकर लैंडस्लाइड हुआ था. जिसके चलते NH-5 करीब 10 दिन तक अवरुद्ध रहा था और अब नाथपा झूला समीप NH-5 पर लैंडस्लाइड ने दोबारा NH को अवरुद्ध कर दिया है. जिससे किन्नौर जिला एक बार फिर देश-दुनिया से कट चुका है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर में भूस्खलन का कहर जारी, आज फिर निगुलसरी के पास भारी लैंडस्लाइड, हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतारें

किन्नौर: जिला किन्नौर के नाथपा झूला समीप पहाड़ों से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के चलते NH-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके आज बहाल होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं, क्योंकि लैंडस्लाइड में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टान भी नीचे NH-5 पर गिरी हैं. लिहाजा NH-5 अवरुद्ध होने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. पहाड़ों से हैवी लैंडस्लाइड के बाद अब NH पर गाड़ियों समेत पैदल सफर को भी जिला प्रशासन ने पूरी तरह रोक दिया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो और जानमाल का कोई खतरा न हो.

सुबह करीब 6 बजे हुआ लैंडस्लाइड: मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले के नाथपा झूला समीप सुबह करीब 6 बजे के आस-पास अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. NH-5 पर मलवा और बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के साथ सतलुज समीप नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना क्षेत्र में भी चट्टानें व मलवा गिरने से हर ओर धूल फैल गई है. इसके अलावा परियोजना के कार्य स्थल को जोड़ने वाली सड़क में भी दरार आई है. फिलहाल प्रशासन और पुलिस द्वारा मौके से लोगों को हटाया गया है. वहीं, पहाड़ी से चट्टानों के गिरने का सिलसिला भी चला हुआ है, जिसके कारण प्रशासन को सड़क बहाली में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस साल दूसरी बार लैंडस्लाइड से NH-5 बंद: जिला किन्नौर में इस साल ये दूसरा ऐसा लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमे NH-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. इससे पहले निगुलसारी के पास भी पहाड़ों पर भयंकर लैंडस्लाइड हुआ था. जिसके चलते NH-5 करीब 10 दिन तक अवरुद्ध रहा था और अब नाथपा झूला समीप NH-5 पर लैंडस्लाइड ने दोबारा NH को अवरुद्ध कर दिया है. जिससे किन्नौर जिला एक बार फिर देश-दुनिया से कट चुका है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर में भूस्खलन का कहर जारी, आज फिर निगुलसरी के पास भारी लैंडस्लाइड, हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतारें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.