किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस ने अब मजदूरों को रोजाना भोजन देने की व्यवस्था शुरू की है. किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना काल के दौरान मजदूरों के खाने-पीने की समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस ने मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था करने की योजना बनाई है. अब रोजाना मजदूरों को खाने-पीने की वस्तुएं दी जाएंगी.
मजदूरों को रोज खाना देगी कांग्रेस
उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर कांग्रेस रिकांगपिओ कोविड सेंटर के अलावा सड़क किनारे भी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाएगी. इसकी शुरुआत शनिवार से कर दी गई है. बता दें कि जिला कांग्रेस की ओर से रिकांगपिओ और अन्य क्षेत्रों में भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और सदस्य रोजाना भोजन के लिए अपनी जेब से आर्थिक सहायता दे रहे हैं. जबतक जिले में कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता, तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी ताकि मजदूर और कोविड मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें: कांगड़ाः दलाईलामा ने ट्वीट कर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर जताया दुख