ETV Bharat / state

Kinnaur Assembly Seat: किन्नौर में क्या कांग्रेस लगा पाएगी हैट्रिक या भाजपा बदल देगी आंकड़ों की 'सूरत' ? - किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत

किन्नौर विधान सीट पर मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगत सिंह नेगी और भाजपा के सूरत नेगी के बीच है. जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से चार बार चुनाव जीते हैं और वर्तमान में विधायक हैं. वहीं, बात करें सूरत नेगी की तो वह भी राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं, कांग्रेस की किन्नौर सीट पर मजबूत पकड़ है. कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जगत सिंह नेगी ही जीतेंगे वहीं, भाजपा ने भी इस बार किन्नौर सीट को हथियाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी. अब देखना है इस बार किन्नौर में कांग्रेस की जीत बरकरार रहती है या भाजपा इस सीट पर जंग जीतने में कामयाब हो पाती है. (Kinnaur Assembly constituency profile) (political equation of Kinnaur assembly seat)

Kinnaur Assembly constituency profile
किन्नौर विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:54 PM IST

किन्नौर: हिमाचल में 8 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि किस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है. प्रदेश में कुछ ऐसी सीटें हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि आखिर इस सीट पर इस बार किसकी जीत होती है. इन सीटों में से एक है किन्नौर विधानसभा सीट. प्रदेश के कुल 68 विधानसभा सीटों में से किन्नौर 68वीं विधानसभा सीट है. वैसे तो किन्नौर सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीती है. 2022 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो इस बार मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगत सिंह नेगी और भाजपा के सूरत नेगी के बीच है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार किन्नौर की जनता ने किसे पसंद किया है. (Kinnaur Assembly constituency profile) (political equation of Kinnaur assembly seat)

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: किन्नौर में 2017 में 74.68 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 72.56 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 2.12 फीसदी कम मतदान हुआ है. किन्नौर जिले के अंतर्गत एक ही विधानसभा क्षेत्र आता है यानी पूरा एक ही विधानसभा क्षेत्र है. जिले में कुल 60,194 मतदाता मतदान के लिए पंजीकृत थे. आंकड़ों के अनुसार किन्नौर जिले में 29,794 महिला और 30400 पुरुष मतदाता हैं. (Voting percentage in Kinnaur assembly seat) (Kinnaur district voting percentage)

कौन हैं कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी: कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी चार बार किन्नौर सीट से विधायक रह चुके हैं और उनकी हिमाचल की राजनीति में मजबूत पकड़ है. रिपोर्ट के अनुसार 13वीं विधानसभा में जगत नेगी ने सदन में सबसे ज्यादा 482 प्रश्न पूछने का रिकॉर्ड भी बनाया है. जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से चार बार चुनाव जीते हैं और वर्तमान में विधायक हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने 1980 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है. जगत सिंह नेगी के पास करीब 3 करोड़ 58 लाख की संपत्ति है. वहीं, 32 लाख 50 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार जगत सिंह नेगी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. (Congress Candidate Kinnaur Assembly Seat) (Jagat Singh Negi VS Surat Negi in Kinnaur)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी सूरत नेगी: सूरत नेगी काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. सूरत नेगी 2007 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वहीं, 2009 में किन्नौर भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं. सूरत नेगी आरएसएस से भी लंबे समय से जुड़े हैं. सूरत नेगी भी राजनीति में सक्रिय हैं और प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष हैं. भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी ने भी पंजाब यूनिवर्सिटी से 2001 में LLB की है. सूरत नेगी के पास करीब 44 लाख 59 हजार की संपत्ति है. वहीं, 3 लाख 53 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार सूरत नेगी पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है. (BJP Candidate Kinnaur Assembly Seat)

किन्नौर सीट पर 2017 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट पर साल 2017 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 20,029 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 19,909 वोट, सीपीआई(एम) प्रत्याशी जीवन सिंह को 913 वोट, बीएसपी प्रत्याशी कैलाश चंद को 404 वोट और आरएसपी प्रत्याशी राजीव कुमार नेगी को 321 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने महज 120 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी को 48.01% मत मिला था, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 47.47% मत मिला था. (Himachal Pradesh Election 2022)

Kinnaur Assembly constituency profile
2017 किन्नौर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

साल 2012 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट पर साल 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 20,722 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 14,434 वोट, एचएलपी प्रत्याशी चेतराम नेगी को 2,240 वोट, बीएसपी प्रत्याशी कैलाश चंद को 499 वोट और एनसीपी प्रत्याशी सुंदर देव नेगी को 418 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने 6,288 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी को 53.89% मत मिला था, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 37.54% मत मिला था. (Kinnaur Assembly constituency Issues)

साल 2007 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट (Kinnaur Assembly constituency) पर साल 2007 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल तेजवंत सिंह नोगी को 17,873 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी को 15,384 वोट, बीएसपी प्रत्याशी सुशील सागर को 1,009 वोट और एलजेपी प्रत्याशी भगत सिंह को 465 वोट मिले थे. इस चुनाव में तेजवंत सिंह नेगी ने 2,489 वोट से जीत हासिल की थी. इसके साथ ही तेजवंत सिंह नेगी को 51.25% मत मिला, जबकि जगत सिंह नेगी को 44.11% मत मिला था. (Himachal Assembly Elections 2022)

Kinnaur Assembly constituency profile
किन्नौर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

किन्नौर में साल 2003 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट (Kinnaur Assembly Seat) पर साल 2003 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 19,052 वोट मिले. वहीं, भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 11,646 वोट, एचवीसी प्रत्याशी एससी नेगी को 2,728 वोट और सीपीएम प्रत्याशी सुखदेव को 1,638 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने 7,406 वोट से जीत हासिल की थी. जगत सिंह नेगी को 54.33% मत मिला, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 33.21% मत मिला था.

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: किन्नौर जिले में सबसे बड़ी समस्या नोतोड़ व एफआरए की थी जिसे वर्तमान प्रदेश सरकार ने कहीं-न-कहीं जनता के हित में फैसला लेते हुए सैकड़ों लोगों के पुराने नोतोड़ व एफआरए के तहत भूमि के पट्टे दिलाने का काम किया है. जयराम सरकार का ये निर्णय विधानसभा चुनावों में भाजपा को जिले में अमृत का काम कर सकती है. (Kinnaur Assembly Constituency Issues) (Himachal Pradesh Election news)

बहरहाल कांग्रेस की किन्नौर सीट पर मजबूत पकड़ है. कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जगत सिंह नेगी ही जीतेंगे वहीं, भाजपा भी इस सीट को हथियाने की पूरी कोशिश करेगी. इस सीट को जीतना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती है. जहां एक तरफ कांग्रेस हैट्रिक लगाना चाहेगी तो वहीं, भाजपा भी चाहेगी की किन्नौर सीट उसकी झोली में आए. खैर कांग्रेस और भाजपा में से कौन चुनावी जंग जीतेगा ये तो जनता तय करेगी. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

ये भी पढ़ें: किन्नौर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में 5 उम्मीदवार, जानिए किसके खिलाफ क्या है आपराधिक मामले और कौन है बेदाग

किन्नौर: हिमाचल में 8 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि किस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है. प्रदेश में कुछ ऐसी सीटें हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि आखिर इस सीट पर इस बार किसकी जीत होती है. इन सीटों में से एक है किन्नौर विधानसभा सीट. प्रदेश के कुल 68 विधानसभा सीटों में से किन्नौर 68वीं विधानसभा सीट है. वैसे तो किन्नौर सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीती है. 2022 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो इस बार मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगत सिंह नेगी और भाजपा के सूरत नेगी के बीच है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार किन्नौर की जनता ने किसे पसंद किया है. (Kinnaur Assembly constituency profile) (political equation of Kinnaur assembly seat)

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: किन्नौर में 2017 में 74.68 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 72.56 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 2.12 फीसदी कम मतदान हुआ है. किन्नौर जिले के अंतर्गत एक ही विधानसभा क्षेत्र आता है यानी पूरा एक ही विधानसभा क्षेत्र है. जिले में कुल 60,194 मतदाता मतदान के लिए पंजीकृत थे. आंकड़ों के अनुसार किन्नौर जिले में 29,794 महिला और 30400 पुरुष मतदाता हैं. (Voting percentage in Kinnaur assembly seat) (Kinnaur district voting percentage)

कौन हैं कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी: कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी चार बार किन्नौर सीट से विधायक रह चुके हैं और उनकी हिमाचल की राजनीति में मजबूत पकड़ है. रिपोर्ट के अनुसार 13वीं विधानसभा में जगत नेगी ने सदन में सबसे ज्यादा 482 प्रश्न पूछने का रिकॉर्ड भी बनाया है. जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से चार बार चुनाव जीते हैं और वर्तमान में विधायक हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने 1980 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है. जगत सिंह नेगी के पास करीब 3 करोड़ 58 लाख की संपत्ति है. वहीं, 32 लाख 50 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार जगत सिंह नेगी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. (Congress Candidate Kinnaur Assembly Seat) (Jagat Singh Negi VS Surat Negi in Kinnaur)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी सूरत नेगी: सूरत नेगी काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. सूरत नेगी 2007 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वहीं, 2009 में किन्नौर भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं. सूरत नेगी आरएसएस से भी लंबे समय से जुड़े हैं. सूरत नेगी भी राजनीति में सक्रिय हैं और प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष हैं. भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी ने भी पंजाब यूनिवर्सिटी से 2001 में LLB की है. सूरत नेगी के पास करीब 44 लाख 59 हजार की संपत्ति है. वहीं, 3 लाख 53 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार सूरत नेगी पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है. (BJP Candidate Kinnaur Assembly Seat)

किन्नौर सीट पर 2017 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट पर साल 2017 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 20,029 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 19,909 वोट, सीपीआई(एम) प्रत्याशी जीवन सिंह को 913 वोट, बीएसपी प्रत्याशी कैलाश चंद को 404 वोट और आरएसपी प्रत्याशी राजीव कुमार नेगी को 321 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने महज 120 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी को 48.01% मत मिला था, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 47.47% मत मिला था. (Himachal Pradesh Election 2022)

Kinnaur Assembly constituency profile
2017 किन्नौर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

साल 2012 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट पर साल 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 20,722 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 14,434 वोट, एचएलपी प्रत्याशी चेतराम नेगी को 2,240 वोट, बीएसपी प्रत्याशी कैलाश चंद को 499 वोट और एनसीपी प्रत्याशी सुंदर देव नेगी को 418 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने 6,288 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी को 53.89% मत मिला था, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 37.54% मत मिला था. (Kinnaur Assembly constituency Issues)

साल 2007 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट (Kinnaur Assembly constituency) पर साल 2007 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल तेजवंत सिंह नोगी को 17,873 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी को 15,384 वोट, बीएसपी प्रत्याशी सुशील सागर को 1,009 वोट और एलजेपी प्रत्याशी भगत सिंह को 465 वोट मिले थे. इस चुनाव में तेजवंत सिंह नेगी ने 2,489 वोट से जीत हासिल की थी. इसके साथ ही तेजवंत सिंह नेगी को 51.25% मत मिला, जबकि जगत सिंह नेगी को 44.11% मत मिला था. (Himachal Assembly Elections 2022)

Kinnaur Assembly constituency profile
किन्नौर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

किन्नौर में साल 2003 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट (Kinnaur Assembly Seat) पर साल 2003 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 19,052 वोट मिले. वहीं, भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 11,646 वोट, एचवीसी प्रत्याशी एससी नेगी को 2,728 वोट और सीपीएम प्रत्याशी सुखदेव को 1,638 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने 7,406 वोट से जीत हासिल की थी. जगत सिंह नेगी को 54.33% मत मिला, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 33.21% मत मिला था.

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: किन्नौर जिले में सबसे बड़ी समस्या नोतोड़ व एफआरए की थी जिसे वर्तमान प्रदेश सरकार ने कहीं-न-कहीं जनता के हित में फैसला लेते हुए सैकड़ों लोगों के पुराने नोतोड़ व एफआरए के तहत भूमि के पट्टे दिलाने का काम किया है. जयराम सरकार का ये निर्णय विधानसभा चुनावों में भाजपा को जिले में अमृत का काम कर सकती है. (Kinnaur Assembly Constituency Issues) (Himachal Pradesh Election news)

बहरहाल कांग्रेस की किन्नौर सीट पर मजबूत पकड़ है. कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जगत सिंह नेगी ही जीतेंगे वहीं, भाजपा भी इस सीट को हथियाने की पूरी कोशिश करेगी. इस सीट को जीतना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती है. जहां एक तरफ कांग्रेस हैट्रिक लगाना चाहेगी तो वहीं, भाजपा भी चाहेगी की किन्नौर सीट उसकी झोली में आए. खैर कांग्रेस और भाजपा में से कौन चुनावी जंग जीतेगा ये तो जनता तय करेगी. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

ये भी पढ़ें: किन्नौर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में 5 उम्मीदवार, जानिए किसके खिलाफ क्या है आपराधिक मामले और कौन है बेदाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.