ETV Bharat / state

किन्नौर: ट्रक और टिप्पर में टक्कर के बाद लगी आग, दोनों गाड़ियां जलकर खाक

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को ट्रक और टिप्पर की जोरदार टक्कर हुई. जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन उनके पहुंचने तक दोनों गाड़ियां जल चुकी थीं. (Kinnaur Accident) (trucks catches fire after collision)

kinnaur accident
kinnaur accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 2:40 PM IST

किन्नौर में दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक और टिप्पर की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, दोनों वाहनों के ड्राइवर सुरक्षित हैं. ये हादसा शुक्रवार दोपहर को किन्नौर के रल्ली और करछम के बीच नेशनल हाइवे-5 पर हुआ है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनएच-5 पर टिप्पर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. गनीमत इतनी रही कि दोनों ड्राइवर वक्त रहते वाहनों से उतर गए. बताया जा रहा है कि सब्जी व अन्य सामान से लदा ट्रक रिकांगपियो की ओर जा रहा था जबकि पास ही मौजूद निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना का मलबा लेकर एक टिप्पर दूसरी तरफ से आ रहा था. इसी दौरान एनएच 5 पर रल्ली और करछम के बीच दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई.

नेशनल हाइवे 5 पर हुआ हादसा
नेशनल हाइवे 5 पर हुआ हादसा

हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. दोनों गाड़ियां मानो आग के गोले में तब्दील हो गई. आग की लपटों में घिरे दोनों वाहनों की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि टक्कर कितनी जोरदार थी. आस-पास मौजूद लोगों ने मोबाइल के जरिये इसका वीडियो बनाया.लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक और वाहन बुरी तरह जल चुके थे.

किन्नौर में ट्रक और टिप्पर में टक्कर के बाद आग लग गई
किन्नौर में ट्रक और टिप्पर में टक्कर के बाद आग लग गई

ट्रक और टिप्पर की टक्कर के कारण दोनों ड्राइवरों को चोटें आई हैं. जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. ये हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, पुलिस फिलहाल दोनों ड्राइवरों से इस बारे में पूछताछ कर रही है. बीच सड़क पर जलती गाड़ियों के कारण वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. फायर ब्रिगेड ने दोनों वाहनों की आग को बुझाया और फिर प्रशासन ने दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाया ताकि नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही हो सके.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ के दिन दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत 7 घायल

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत, रात भर गाड़ी में फंसा रहा एक घायल

किन्नौर में दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक और टिप्पर की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, दोनों वाहनों के ड्राइवर सुरक्षित हैं. ये हादसा शुक्रवार दोपहर को किन्नौर के रल्ली और करछम के बीच नेशनल हाइवे-5 पर हुआ है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनएच-5 पर टिप्पर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. गनीमत इतनी रही कि दोनों ड्राइवर वक्त रहते वाहनों से उतर गए. बताया जा रहा है कि सब्जी व अन्य सामान से लदा ट्रक रिकांगपियो की ओर जा रहा था जबकि पास ही मौजूद निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना का मलबा लेकर एक टिप्पर दूसरी तरफ से आ रहा था. इसी दौरान एनएच 5 पर रल्ली और करछम के बीच दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई.

नेशनल हाइवे 5 पर हुआ हादसा
नेशनल हाइवे 5 पर हुआ हादसा

हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. दोनों गाड़ियां मानो आग के गोले में तब्दील हो गई. आग की लपटों में घिरे दोनों वाहनों की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि टक्कर कितनी जोरदार थी. आस-पास मौजूद लोगों ने मोबाइल के जरिये इसका वीडियो बनाया.लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक और वाहन बुरी तरह जल चुके थे.

किन्नौर में ट्रक और टिप्पर में टक्कर के बाद आग लग गई
किन्नौर में ट्रक और टिप्पर में टक्कर के बाद आग लग गई

ट्रक और टिप्पर की टक्कर के कारण दोनों ड्राइवरों को चोटें आई हैं. जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. ये हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, पुलिस फिलहाल दोनों ड्राइवरों से इस बारे में पूछताछ कर रही है. बीच सड़क पर जलती गाड़ियों के कारण वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. फायर ब्रिगेड ने दोनों वाहनों की आग को बुझाया और फिर प्रशासन ने दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाया ताकि नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही हो सके.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ के दिन दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत 7 घायल

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत, रात भर गाड़ी में फंसा रहा एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.