किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कई स्कूलों में केरोसिन नहीं होने से छात्र और स्कूल प्रबंधन कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरने पर मजबूर हैं. जिला के स्कूलों में केरोसिन की कमी का मामला विधायक जगत सिंह नेगी ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में उठाया था. इसके बाद से ये मुद्दा राजनीतिक रंग लेने लगा है.
इस बारे में सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि बर्फबारी की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी, इस वजह से जिला के स्कूलों में केरोसिन नहीं पहुंच पाया है. जल्द ही स्कूलों में केरोसिन की आपूर्त्ति कर दी जाएगी.
ये भी पढ़े: दियोटसिद्ध: जानिए बाबा बालक नाथ की दिव्य शक्तियों और उनके धाम की पूरी कहानी