किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कुछ दिनों से ठंड के मौसम केरोसिन और गैस सिलेंडर को लेकर राजनीति काफी गर्मा गई थी और लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे. स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में केरोसिन न होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी. अब जिला भर में प्रशासन ने केरोसिन और गैस सिलेंडर गोदामों में पहुंचा दिए गए हैं.
डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि किन्नौर के कुछ इलाकों में केरोसिन की समस्या थी, लेकिन आज जिला में केरोसिन के टैंकर पहुंच चुके हैं और सभी जगह जल्द ही केरोसिन की आपूर्ति की जाएगी.
उन्होंने कहा कि जिला के सभी खण्डों में जहां सिलेंडर व केरोसिन की दिक्कत है. वहां, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन जगहों पर केरोसिन व सिलेंडर की कमी पूरी की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों को समय पर केरोसिन नहीं मिला हैं. वह तुरंत डीएफएससी कार्यालय में शिकायत करें और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.