ETV Bharat / state

सांगला में बास्पा नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, JSW ने बांध से छोड़ा पानी - एसडब्ल्यू बास्पा जलविद्युत परियोजना

शुक्रवार को किन्नौर की बास्पा नदी में भारी उफान देखने को मिला. जेएसडब्ल्यू बास्पा जलविद्युत परियोजना ने बांध से पानी छोड़ा है. जिसको लेकर परियोजना प्रबंधन की तरफ से सांगला घाटी में अलर्ट भी जारी किया गया है

JSW Baspa hydroelectric project released water from dam
एसडब्ल्यू बास्पा जलविद्युत परियोजना
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:48 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में स्थित जेएसडब्ल्यू बास्पा 300 मेगावाट जलविद्युत परियोजना से शुक्रवार को पानी छोड़ा गया. इस दौरान परियोजना की तरफ से सांगला घाटी में अलर्ट भी जारी किया गया है. परियोजना प्रबंधन ने लोगों से बस्पा नदी के किनारे ना जाने की अपील की है.

बता दें कि जिला किन्नौर की सांगला घाटी उत्तरकाशी की सीमा से सटा क्षेत्र है. गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. शुक्रवार को बास्पा नदी में भारी उफान देखने को मिला. ऐसे में बास्पा जलविद्युत परियोजना द्वारा सुबह से लगातार सायरन वाहन में लोगों को बस्पा के जलस्तर बढ़ने की सूचना दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बस्पा बांध से शुक्रवार को पानी को छोड़ने से घाटी के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्ग भी बंद हुए हैं. बता दें कि जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन सांगला घाटी उत्तराकाशी के साथ सटे होने से इस इलाके में अत्यधिक बारिश होने से नदी नालों में बाढ़ की संभावना बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज

ये भी पढ़ें: BREAKING: चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में स्थित जेएसडब्ल्यू बास्पा 300 मेगावाट जलविद्युत परियोजना से शुक्रवार को पानी छोड़ा गया. इस दौरान परियोजना की तरफ से सांगला घाटी में अलर्ट भी जारी किया गया है. परियोजना प्रबंधन ने लोगों से बस्पा नदी के किनारे ना जाने की अपील की है.

बता दें कि जिला किन्नौर की सांगला घाटी उत्तरकाशी की सीमा से सटा क्षेत्र है. गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. शुक्रवार को बास्पा नदी में भारी उफान देखने को मिला. ऐसे में बास्पा जलविद्युत परियोजना द्वारा सुबह से लगातार सायरन वाहन में लोगों को बस्पा के जलस्तर बढ़ने की सूचना दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बस्पा बांध से शुक्रवार को पानी को छोड़ने से घाटी के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्ग भी बंद हुए हैं. बता दें कि जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन सांगला घाटी उत्तराकाशी के साथ सटे होने से इस इलाके में अत्यधिक बारिश होने से नदी नालों में बाढ़ की संभावना बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज

ये भी पढ़ें: BREAKING: चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.