किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ और पोवारी से ख्वांगी तक एनएच-5 पर ट्रैफिक की समस्या इतनी बढ़ गई है कि वाहनों को एक दूसरे से पास लेना भी मुश्किल हो रहा है.
वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के मुख्य बाजार में मैन चोक से लेकर समूचे बाजार में लोग जगह-जगह वाहन खड़े करते हैं. जिसके चलते आसपास के दुकानदार, स्कूल जाने वाले बच्चों और बाजार में चलने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि कई वाहन चालक तो बाजार में पूरे दिन एक जगह वाहन खड़ा कर रखते हैं, लेकिन जिला पुलिस फिर भी उन पर कार्यवाई करती नहीं दिखती. बाजार से लेकर पंगी व कल्पा की तरफ ट्रैफिक की इतनी समस्या हो गई है कि शाम को पांगी व कल्पा की तरफ जाने वाले बड़े वाहनो को सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है.
वहीं, रिकांगपिओ में इन दिनों पर्यटकों की संख्या भी बढ़ चुकी है और उनके वाहनों को रुकने के लिए कहीं भी जगह नहीं मिल पा रही है. जिला प्रशासन किन्नौर की तरफ से अभी तक कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते लोग अपने वहानों को एनएच-5 और रिकांगपिओ के किसी भी जगह पर खड़ी करके चले जाते है और कई घंटों तक बाजार में जाम लगा रहता है.
बता दें कि रिकांगपिओ में जाम के बीच हाल ही में दो व्यक्तियों के कुचले जाने की भी खबरें सामने आई थी. फिर भी प्रशासन ने अभी तक पार्किंग व ट्रैफिक से निपटने के लिए कोई विकल्प नहीं ढूंढा है.
वही, व्यापार मंडल के प्रधान सूरज भान का कहना है कि रिकांगपिओ के तीन सौ मीटर दूर खाली जगह है, प्रशासन वहां का मुआयना करके उस स्थान को पार्किंग स्थल बना सकती है. जिसके लिए व्यापार मंडल की तरफ से उपायुक्त किन्नौर को लिखिति रूप में सुझाव भी दिया जाएगा. जिससे ट्रैफिक की समस्या सुलझ सकती है.