किन्नौर: ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कुछ दिन पूर्व प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल की थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पीडब्लयूडी विभाग को कार्य करने के आदेश दिए.
बता दें कि छात्रों ने महाविद्यालय में पुस्तकालय, भवन निर्माण, परिसर की फेंसिंग, सभागार, खेल मैदान सहित अपनी कई मांगो को लेकर सरकार व प्रशासन को कई बार अवगत करवाया था, लेकिन झूठे आश्वासन के सिवाए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
महाविद्यालय में मैदान का कार्य अधर में लटका हुआ था. साथ ही मैदान की दीवार गिरने से जान का खतरा भी बना हुआ था जिस पर प्रशासन आंख मुंद कर सो रहा था, लेकिन ईटीवी भारत ने छात्रों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, प्रशासन ने इस खबर के बाद पीडब्लयूडी विभाग कल्पा को मैदान मे फैंसींग,दीवार का कार्य शुरु करने के आदेश जारी कर दिए हैं.