ETV Bharat / state

किन्नौर में धू-धू कर जली HRTC बस, बड़ा हादसा टला - आग

जिला किन्नौर के पोवारी के पास एक एसआरटीसी बस में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बस हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही थी.

धू-धू कर जली एचआरटीसी बस
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 10:56 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पोवारी के पास एक एसआरटीसी बस में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बस हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही थी. आग लगने से बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह बस में सवार 13 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.

hrtc bus fire
धू-धू कर जली एचआरटीसी बस

एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस तफ्तीश के बाद ही बस में आग लगने का कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल 13 सवारियों समेत बस चालक व कंडक्टर सुरक्षित हैं. कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग को बुझा लिया गया. वहीं, जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस में वायर जलने से आग लगी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

धू-धू कर जली एचआरटीसी बस

किन्नौर: जिला किन्नौर के पोवारी के पास एक एसआरटीसी बस में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बस हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही थी. आग लगने से बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह बस में सवार 13 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.

hrtc bus fire
धू-धू कर जली एचआरटीसी बस

एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस तफ्तीश के बाद ही बस में आग लगने का कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल 13 सवारियों समेत बस चालक व कंडक्टर सुरक्षित हैं. कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग को बुझा लिया गया. वहीं, जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस में वायर जलने से आग लगी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

धू-धू कर जली एचआरटीसी बस

---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Fri, Apr 19, 2019, 8:55 PM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-19 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर के पोवारी समीप एचआरटीसी बस में लगी आग।।।।।।।



किन्नौर जिला के पोवारी के समीप एचआरटीसी बस HP-25 A 3327 में अचानक आग लगी. बस हमीरपुर से रिकांगपिओ की तरफ आ रही थी जब बस पोवारी के समीप पहुँची तो बस में कुछ आवाज़ आई और कुछ जलने की भनक लगी तो चालक ने बस को पोवारी के समीप एक तरफ किया उसी वक्त तेज़ी से बस में आग लगी.और बस में सवार सवारियों में अफरातफरी मच गई बस में 13 सवारी थी सबको सुरक्षित निकाला गया है। एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बस में आग लगने का कारण पुलिस तपतिश के बाद पता चलेगा फिलहाल 13 सवारियों समेत बस चालक व कंडक्टर सुरक्षित है। बस में लगी आग को भी बुझाया गया है ।वही जानकारी अनुसार पता चला है कि बस में वायर जलने से आग लगी है फिलहाल मामले की जांच चली है।

वीडियो-----किन्नौर के पोवारी के समीप धू धू कर जलती एचआरटीसी की बस
फ़ोटो----एचआरटीसी की जलती बस
Last Updated : Apr 19, 2019, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.