किन्नौर: जिला किन्नौर के पोवारी के पास एक एसआरटीसी बस में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार बस हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही थी. आग लगने से बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह बस में सवार 13 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.
एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस तफ्तीश के बाद ही बस में आग लगने का कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल 13 सवारियों समेत बस चालक व कंडक्टर सुरक्षित हैं. कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग को बुझा लिया गया. वहीं, जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस में वायर जलने से आग लगी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.