ETV Bharat / state

किन्नौर: सेब की विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध करवा रहा उद्यान विभाग, पौधों के लिए यहां करें संपर्क - Boktu Farm Kinnaur

किन्नौर में सेब के पैदावार बढ़ाने और बढ़िया किस्म के सेब के लिए उद्यान विभाग बागवानों को सेब की विभिन्न किस्मों के पैधे उपलब्ध करवा (Apples in Kinnaur) रहा है. इसके अलावा विभाग अखरोट, बादाम, जापानी फल के पौधे भी बागवानों को दे रहा है.

Apples in Kinnaur
Apples in Kinnaur
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:47 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में उद्यान विभाग द्वारा किन्नौर जिले के तीनो खंडो में सेब के पौधे आवंटित किए जा रहे (Apples in Kinnaur) हैं. जिसकी जानकारी उद्यान विभाग किन्नौर के वैज्ञानिक डॉ. शमशेर नेगी ने दी है. उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले में अब बागवान अपने खेतों में सेब के नए पौधों को लगाने का काम करते हैं. ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा जिले के बोकटू फार्म (Boktu Farm Kinnaur) में पौधे आवंटित किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले के निचार, कल्पा, पूह के ग्रामीण क्षेत्रों में सेब के देसी व विदेशी पौधे आवंटित करने के लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. अभी जिले के बोकटू फार्म में बागवानों को सेब की विभिन्न किस्मों के बढ़िया पौधे दिए जा रहे हैं, जिसके लिए बागवानों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने जिले के बागवानों से आग्रह करते हुए कहा कि बागवान समय रहते उद्यान विभाग से संपर्क कर सेब के पौधे ले सकते हैं ताकि बाद में पौधे समाप्त न हो जाएं.

बता दें कि जिला किन्नौर बागवानी के क्षेत्र में पूरे देश में जाना जाता है. ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा जिले के हजारों बागवानों को सेब की विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा विभाग अखरोट, बादाम, जापानी फल के पौधे भी बागवानों को दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ठग थी जयराम सरकार, अब बनी है काम करने वाली सरकार- सीएम सुक्खू

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में उद्यान विभाग द्वारा किन्नौर जिले के तीनो खंडो में सेब के पौधे आवंटित किए जा रहे (Apples in Kinnaur) हैं. जिसकी जानकारी उद्यान विभाग किन्नौर के वैज्ञानिक डॉ. शमशेर नेगी ने दी है. उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले में अब बागवान अपने खेतों में सेब के नए पौधों को लगाने का काम करते हैं. ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा जिले के बोकटू फार्म (Boktu Farm Kinnaur) में पौधे आवंटित किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले के निचार, कल्पा, पूह के ग्रामीण क्षेत्रों में सेब के देसी व विदेशी पौधे आवंटित करने के लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. अभी जिले के बोकटू फार्म में बागवानों को सेब की विभिन्न किस्मों के बढ़िया पौधे दिए जा रहे हैं, जिसके लिए बागवानों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने जिले के बागवानों से आग्रह करते हुए कहा कि बागवान समय रहते उद्यान विभाग से संपर्क कर सेब के पौधे ले सकते हैं ताकि बाद में पौधे समाप्त न हो जाएं.

बता दें कि जिला किन्नौर बागवानी के क्षेत्र में पूरे देश में जाना जाता है. ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा जिले के हजारों बागवानों को सेब की विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा विभाग अखरोट, बादाम, जापानी फल के पौधे भी बागवानों को दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ठग थी जयराम सरकार, अब बनी है काम करने वाली सरकार- सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.