किन्नौर: अपर हिमाचल में तापमान माइनस में चला गया है. जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिला किन्नौर की बात की जाए तो किन्नौर में भी काफी ठंड बढ़ चुकी है. तापमान कम होने के कारण यहां पर नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है. झील पर काफी मोटी बर्फ की परत जमी हुई है. जिसे देखते हुए हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आइस स्केटिंग के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के सैकड़ों बच्चे प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं. (Himachal Ice Skating Association) (Ice skating camp in Kinnaur) (Nako Lake Freeze In Kinnaur)
हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप कंवर ने बताया कि नाको झील विश्व के उन विख्यात झीलों में से एक है. जिसपर आइस स्केटिंग व फुटबाल खेलों का आयोजन सर्दियों में झील के जमने के बाद शुरू किया जाता है. इस बार भी नाको झील पूरी तरह जम चूकी है. ऐसे में हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय आइस स्केटिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो तीन दिनों तक चलेगा और इसमें जिले के दर्जनों बच्चे प्रतिभागियों के रूप में भाग ले रहे हैं.
प्रतिभागियों को तीन दिनों तक झील के ऊपर आइस स्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी और अंतिम दिन आइस स्केटिंग की एक प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. जिसमें अअव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाको झील एक मात्र ऐसी झील है जो सबसे मोटी परत के साथ जमती है. जिसमें कई टन वजन रखने पर भी यह नहीं टूटती. लेकिन फिर भी हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन ने ऐतिहातन तौर पर प्रतिभागियों को किट पहन कर झील के ऊपर आइस स्केटिंग के लिए उतारा है और यह सबसे ऊंचाई वाली झीलों में से एक है. जहां पर आइस स्केटिंग के कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी से पहले आइस स्केटिंग, एशिया के पहले प्राकृतिक ICE SKATING RINK में पहुंच रहे लोग