ETV Bharat / state

किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर शुरू, शीतलहर की चपेट में समूचा जिला - शीतलहर की चपेट में किन्नौर

किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरा जिला एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है. जिला के अधिकतर क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

Heavy snowfall started in Kinnaur
किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर शुरू
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:24 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बर्फभारी के बाद शुक्रवार सुबह जब लोगो की आंखे खुली तो सारा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका था. भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला के छितकुल में करीब 4 फीट, रकछम में 3 फीट, सांगला में दो फीट, हांगो चुलिंग में 3 फीट, कुनोचारनग में 4 फीट बर्फभारी हुई है. वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब डेढ़ फीट बर्फभारी दर्ज की गई है. जिसके चलते किन्नौर में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ चुकी है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर में लगातार बर्फभारी का दौर जारी है. जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं. वहीं भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर देश दुनिया से कट चुका है. शुक्रवार सुबह से जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी घुल हुई है. जिसके चलते किन्नौरवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के पानी से भीग गए बिस्तर पर हौसले बुलंद, तंबू में छाता लगाकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

किन्नौर: जिला किन्नौर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बर्फभारी के बाद शुक्रवार सुबह जब लोगो की आंखे खुली तो सारा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका था. भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला के छितकुल में करीब 4 फीट, रकछम में 3 फीट, सांगला में दो फीट, हांगो चुलिंग में 3 फीट, कुनोचारनग में 4 फीट बर्फभारी हुई है. वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब डेढ़ फीट बर्फभारी दर्ज की गई है. जिसके चलते किन्नौर में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ चुकी है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर में लगातार बर्फभारी का दौर जारी है. जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं. वहीं भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर देश दुनिया से कट चुका है. शुक्रवार सुबह से जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी घुल हुई है. जिसके चलते किन्नौरवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के पानी से भीग गए बिस्तर पर हौसले बुलंद, तंबू में छाता लगाकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।


किन्नौर में बर्फबारी के बाद छाई खामोशी,सफेद चादर के पर्दे से नही दिख रहा मकानों के नामोनिशान,बर्फबारी के बाद अब घरो से बाहर निकलना हुआ मुश्किल,ठंड की चपेट में किंन्नौर।



जनजातीय जिला किंन्नौर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बर्फभारी के बाद आज सुबह जब लोगो की आंखे खुली तो सारा आँगन व घर बर्फ़ से ढके दिखाई दिए जिसके बाद अब लोग अपने घरों के अंदर लकड़ी की रसोई में आग जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे है।




Body:वही समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आया है सूचना अनुसार जिला के छितकुल में करीब 4 फिट,रकछम में 3 फिट,सांगला में दो फिट,हांगो चुलिंग में 3 फिट,कुनोचारनग में 4 फिट बर्फभारी हुई है वही जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब डेढ़ फीट बर्फभारी हुई है जिसके चलते किन्नौर में वाहनो की आवाजाही भी प्रभावित हुआ है।




Conclusion:किन्नौर में अभी भी बर्फभारी का दौर जारी है और जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रो के सम्पर्क मार्ग भी बन्द हो चुके है और आज किंन्नौर भी देश दुनिया से कट चुका है बताते चले कि सुबह से जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली भी घुल हुई है जिसके चलते किन्नौरवासीओ को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.