किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना के 19 मामले एक्टिव हैं. वहीं, जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से अब कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जिसको देखते हुए सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने जिला के लोगों व होटल व्यवसायियों से अपील की है कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के कोविड टेस्ट स्वास्थ्य विभाग से करवाना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
बाहर से आने वाले लोगों से करवाएं कोविड टेस्ट
सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना के सभी 19 मरीज बाहरी क्षेत्र से आए मजदूर या व्यापारी हैं जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, जिससे लगता है कि जिला में अब बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन का खतरा हो सकता है. इसको देखते हुए उन्होंने होटल व्यवसायी व अन्य लोगों से अपील की है कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोग पहले अपने कोविड टेस्ट करवा लें, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
लोग अधिक से अधिक संख्या में लगाए कोविड वैक्सीन
सीएमओ ने कहा कि जिला में स्थानीय लोग फिलहाल कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं. ऐसे में एहतियात बरतने से कोरोना से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले में बाहरी राज्यों से बहुत अधिक मात्रा में लोग आवाजाही कर रहे है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका दिख रही है. इसलिए जिला में लोग अधिक से अधिक संख्या में कोविड वैक्सीन का टीका लगवाएं.
ये भी पढ़ेंः- सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती, पेन से दुरुस्त करने पर भी लिख दी गल