किन्नौर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने बुधावार को किन्नौर जिला के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत जिले में घर-घर जाकर कोरोना, टीबी, कुष्ठ, मधुमेह, रक्त-चाप जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में सूचना एकत्रित की जाएगी. यह अभियान जिले में 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर, 2020 तक चलाया जाएगा.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, जिला प्रशासन व स्वयं-सेवी संस्थाओं को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा-कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 106 दल गठित किए जाएगें, जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य मापदण्डों की सूचना एकत्रित करेंगें.
लोगों से सहयोग की अपील
सरवीन चौधरी ने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को पूरा करने में अपना सहयोग दें और बीमारी के बारे में सही व उचित जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दें, ताकि भविष्य में उन्हें और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें.
सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश ने टीबी मुक्त कार्यक्रम को लागू करने में हिमाचल को देश भर में सर्वश्रेष्ठ राज्य आंका गया है. इस अभियान के तहत न केवल लक्षण वाले कोविड मरीजों की पहचान की जाएगी, बल्कि अन्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियोें को भी सूचिबद्ध किया जाएगा. उम्मीद है कि इस अभियान से कोविड संक्रमण दर में कमी आएगी.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने इस अवसर पर बताया कि जिले में कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें महिला-मण्डलों व अन्य स्वयं-सेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी. जो घर-घर जाकर लोगों को कोविड संक्रमण से बचने के बारे में जागरूक करेंगें.
पढ़ें: कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट
पढ़ें: कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना